महागठबंधन की बैठक पर जेडीयू का तंज, दिल में पड़ी गांठ कभी खत्म नहीं होती

महागठबंधन की बैठक पर जेडीयू का तंज, दिल में पड़ी गांठ कभी खत्म नहीं होती

PATNA : लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद पहली बार महागठबंधन की आज होने वाली बैठक पर जेडीयू ने तंज कसा है। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि किसी भी गठबंधन में घटक दलों के बीच विश्वास का होना बेहद जरूरी है जबकि महागठबंधन अविश्वास की नैया पर सवार है। श्याम रजक ने कहा है कि राजनीतिक दलों के बीच अगर आपसी भरोसा नहीं हो तो गठबंधन का कोई मतलब नहीं। घटक दलों के बीच अगर एक बार दिल में गांठ पड़ जाए तो वह खत्म नहीं होती। जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की तरफ से मोर्चा बनाए जाने पर श्याम रजक ने कहा है कि राजनीति में जिंदा रहने के लिए नरेंद्र सिंह जैसे लोगों को कुछ न कुछ करते रहना चाहिए। पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट