माले 18 मार्च को विधानसभा का करेगी घेराव, किसान और रोजगार के मुद्दे पर होगा आंदोलन

माले 18 मार्च को विधानसभा का करेगी घेराव, किसान और रोजगार के मुद्दे पर होगा आंदोलन

PATNA : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने 18 मार्च को विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि किसान और  रोजगार को लेकर उनकी पार्टी लगातार आंदोलन कर रही है और इसी क्रम में 18 मार्च को बिहार विधानसभा का घेराव किया जाएगा. 

इस में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने महागठबंधन में शामिल दूसरे पार्टियों को भी आमंत्रित किया हैं. दिपांकर भट्टाचार्य ने मीडिया को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा कि किसान और बिहार में रोजगार को लेकर उनकी पार्टी सरकार को घेरते रहेगी. 

वहीं बंगाल चुनाव पर दीपांकर भट्टाचार्य ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पार्टी बंगाल में 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही साथ  आसाम और पुडूचेरी में भी उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जिन सीटों पर हम चुनाव नहीं लड़ेंगे वहां हम वाम दल को समर्थन करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को जो जत्था भाजपा के खिलाफ निकला है हम उसके साथ खड़े हैं और 26 मार्च को भारत बंद में पार्टी पूरी सक्रियता से भाग लेगी.