बिहार: 167 आईपीएस अफसरों ने अपनी संपत्ति की घोषणा की, प्रदेश के दो अफसर के खाते में एक भी रुपया नहीं...

बिहार: 167 आईपीएस अफसरों ने अपनी संपत्ति की घोषणा की, प्रदेश के दो अफसर के खाते में एक भी रुपया नहीं...

Patna: राज्य सरकार के आदेश पर बिहार कैडर के 167 आईपीएस अफसरों ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 के तहत अपनी संपत्ति की घोषणा की है। हालांकि, 46 अफसरों ने अपनी संपत्ति की घोषणा करते हुए आधी-आधी जानकारी भी दी है। हैरानी की बात यह है कि इन सभी अफसरों की घोषित संपत्ति के बाद  2 ऐसे अफसर सामने आये है जिनके खाते में 1 भी रुपया नहीं है। वहीं, 16 आईपीएस ने शेयर, म्युच्युअल फंड, बांड, एलआईसी सुकन्या सहित अन्य स्कीम में 1 करोड़ से अधिक रुपए का निवेश किया है।


  •  लिस्ट के टॉप 10 आईपीएस अफसरों में 5 एडीजी और 3 आईजी, 1 डीआईजी व 1 एसपी रैंक के अफसर शामिल है। 
  • .मुजफ्फरपुर के एसपी जयंतकांत के पास अन्य अधिकारियों से 18 लाख रुपए अधिक नकदी है।