PATNA : मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष से नीतीश कुमार ने आज से अपने एक्चुअल चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. मुख्यमंत्री आगामी 16 और 17 अक्टूबर को भी कई विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री 16 अक्टूबर को 4 विधानसभा सीटों पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे .इमामगंज ओबरा बेलागंज और कुर्था में उनकी जनसभा होगी जबकि 17 अक्टूबर को नवीनगर नोखा करगहर दिनारा में मुख्यमंत्री चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
आज शाम को वर्चुअल रैली
आज शाम 6 बजे नीतीश कुमार वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. बांका के धौरेया,बेलहर और मुंगेर के जमालपुर के लोगों को संबोधित करेंगे. उम्मीदवार वर्चुअल निश्चय संवाद के लिए विभिन्न जगहों पर एलईडी टीवी लगाएंगे और कार्यक्रम स्थल पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
16-17 को कई सभा
16 अक्टूबर को सीएम इमामगंज के गांधी मैदान, दाउदनगर के तरार, बेलागंज, कुर्था में अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावे 17 अक्टूबर को नवीनगर, नोखा करगहर, दिनारा में अपनी चुनावी सभा के दौरान लोगों को संबोधित करेंगे और अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए वोट देने की अपील करेंगे.