ARWAL: बिहार के अरवल जिले में अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है। जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों एक मृत बुजुर्ग को कोरोना का टीका लगा दिया। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इस मामले पर अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। वहीं मृतक के परिजन काफी हैरान हैं। मृतक के बेटे के मोबाइल पर टीका लगाए जाने का मैसेज आने के बाद डीएम से शिकायत की गयी। डीएम ने दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है।
मामला कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां रामाधार महतो की मौत के 16 महीने बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना का दूसरा डोज लगा दिया। इसे लेकर मृतक के बेटे के मोबाइल पर मैसेज आने के बाद वह हतप्रभ रह गया। कोरोना वैक्सीन की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए मृतक के बेटे ने डीएम को पत्र लिखा है और मामले की जांच की मांग की है।
गौरतलब है कि 68 वर्षीय बुजुर्ग रामाधार महतो की मौत 7 अप्रैल 2021 को हुई थी लेकिन करीब डेढ साल बाद 15 सितंबर 2022 को उनके बेटे के मोबाइल पर मैसेज आया कि रामाधार महतो को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी। मृतक को कोरोना की टीका लगाए जाने का मैसेज आते ही उनके बेटे ने डीएम से इसकी शिकायत कर दी।
जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों के बीच इसे लेकर हड़कंप मच गया। वहीं अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते दिख रहे हैं। डीएम ने कहा कि मामले की जांच होगी और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।