15 अक्टूबर को बिहार आएंगे जेपी नड्डा, 5 दिन चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

15 अक्टूबर को बिहार आएंगे जेपी नड्डा, 5 दिन चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

PATNA :  बिहार में चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से प्रचार प्रसार काफी तेजी से चल रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आगामी 15 अक्टूबर को बिहार आ रहे हैं. भाजपा के अध्यक्ष रोहतास और औरंगाबाद जिले में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 5 दिन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.


पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और एमएलसी संजय मयूख ने जानकारी दी कि जेपी नड्डा 15 अक्टूबर को बिहार के एक दिवसीय प्रवास में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसी दिन दोपहर में वे 12:30 बजे काराकाट के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, बिक्रमगंज में होने वाली जनसभा को वे संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम में तक़रीबन 4:30 में रोहतास के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में एनडीए की बैठक को संबोधित करने जायेंगे.


कार्यक्रम से लौटने के बाद पटना में भाजपा नेताओं के साथ वह मीटिंग भी करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा और कार्यक्रम की रूप रेखा तय की जाएगी. भाजपा नेताओं के अनुसार पीएम कार्यालय की सहमति मिलने पर ही चुनावी सभा की तारीखें तय की जाएंगी. आपको बता दें कि भाजपा चाहती है कि बिहार में कम से कम एक दर्जन चुनावी सभा को पीएम मोदी संबोधित करें. हालांकि पीएम की व्यस्तता को देखते हुए जब तक पीएमओ की अनुमति नहीं मिल जाए, पार्टी नेता इस पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कह रहे हैं.