RANCHI: 15 लाख के इनामी नक्सली इंदल गंझू ने आज सरेंडर कर दिया है. समय के मुताबिक आज दोपहर 12:30 बजे डोरंडा स्थित पुलिस क्षेत्रीय कार्यालय में इंदल ने झारखंड पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया.
भाकपा माओवादी कमांडर इंदल गंझू का सरेंडर जहां संगठन के लिए बड़ा झटका है वहीं झारखंड पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी. आपको बता दें कि इंदल का पूरा नाम इंदल गंझू उर्फ उमा है. जो बिहार के गया जिला स्थित इमामगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत असरैला गांव का रहने वाला इंदर गंझू बीते लगभग 1 दशक से झारखंड बिहार के सीमावर्ती जिलों में दहशत का पर्याय बना हुआ था.
पुलिस से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी रीजनल कमिटी मेंबर इंदल गंझू के खिलाफ पलामू, चतरा और लातेहार जिलों के कई थाने में 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि इंदल गंझू के खिलाफ मनातू, हरिहरगंज और नौडीहा बाजार में सबसे अधिक मामले दर्ज हैं