PATNA : जनता दल यूनाइटेड ने 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। आगामी 15 दिसंबर से जेडीयू का विधानसभा सम्मेलन शुरू होगा जो 5 जनवरी तक चलेगा। प्रदेश जदयू कार्यालय में आज पार्टी पदाधिकारियों और संगठन प्रभारियों के साथ हुई बैठक में इस कार्यक्रम पर मुहर लग गई है।
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद आरसीपी सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि पार्टी की 15 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करेगी। इन 21 दिनों में प्रदेश स्तर के तमाम नेता विधानसभा सम्मेलनों में शिरकत करेंगे।
बैठक में फैसला लिया गया कि जल्द ही विधानसभा क्षेत्रों में बूथ अध्यक्ष और सचिव का चयन कर लिया जाए। प्रखंड से लेकर जिला कमेटी तक के गठन के साथ-साथ सभी विधानसभा के लिए प्रभारियों की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी। आरसीपी सिंह ने आज की बैठक में सभी को यह निर्देश दिया है कि संगठन स्तर पर केवल कागजी कार्रवाई करने की बजाय जमीन पर उतरकर संगठन को सशक्त बनाने पर अपना पूरा ध्यान लगाएं।