ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में होगा इस स्पेशल EVM का इस्तेमाल, जानिए क्या है खासियत BIHAR POLICE : सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलाना DSP को पड़ा महंगा, अब जाना होगा जेल; DGP को मिला आदेश Bihar Bhumi: अब नहीं लगाना होगा ब्लॉक या रेवन्यू ऑफिस का चक्कर, घर बैठे 72 घंटे में उपलब्ध होगा गांव व वार्ड का राजस्व नक्शा; जानिए तरीका Bihar Police Encounter: बिहार के इस जिले में सुबह-सुबह कुख्यात अपराधियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर,पैर में लगी गोली Bihar weather : बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानिए आपके जिले का हाल शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम

15 दिसंबर तक पूरा होगा झूंसी-प्रयागराज रामबाग रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य, ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, कई ट्रेन रद्द

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 08 Dec 2024 03:43:58 PM IST

15 दिसंबर तक पूरा होगा झूंसी-प्रयागराज रामबाग रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य, ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, कई ट्रेन रद्द

- फ़ोटो

DESK: झूंसी-प्रयागराज रामबाग रेलखंड के दोहरीकरण कार्य 15 दिसंबर तक पूरा होगा। इसे लेकर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। वही कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। परिचालनिक सुगमता के लिए बनारस-प्रयागराज जंक्शन दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत झूंसी-प्रयागराज रामबाग खंड के मध्य पैच डबलिंग कार्य के मद्देनजर नान इंटरलाक कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है:


🔸 निरस्तीकरण :

1.    सिंगरौली/शक्तिनगर से 09 से 12 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 13346/13344 शक्तिनगर/ सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

2.    वाराणसी से 08 से 11 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 13343/13345 वाराणसी- सिंगरौली/शक्तिनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

3.    आनन्द विहार टर्मिनस से 09 से 11 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

4.    सीतामढ़ी से 11 से 13 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

5.    जयनगर से 08 से 10 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

6.    नई दिल्ली से 09 एवं 11 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

7.    सिकन्दराबाद से 08 से 10 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

8.    दानापुर से 09 से 11 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

9.    उधना से 10 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

10.    दानापुर से 11 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

11.    जम्मूतवी से 08 एवं 11 दिसंबर को चलने वाली 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

12.    धनबाद से 10 दिसंबर को खुलने वाली 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।


🔸 मार्ग परिवर्तन: 

1.    लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 08, 09 एवं 10 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव नैनी जं., प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, वाराणसी सिटी, सारनाथ स्टेशनों पर नहीं रहेगा।


2.    अहमदाबाद से 08 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना जं. एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोउ, वाराणसी, काशी स्टेशनों पर नहीं रहेगा।


3.    एर्नाकूलम से 07 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22669 एर्नाकूलम-पटना जं. एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी स्टेशनों पर नहीं रहेगा।


4.    जयनगर से 09 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव सारनाथ, वाराणसी सिटी, वाराणसी, ज्ञानपुर, प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग एवं नैनी जं. स्टेशनों पर नहीं रहेगा।


5.    पटना जं. से 10 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 19422 पटना जं.-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय जं-बनारस-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय जं-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव काशी, वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रहेगा।


6.    पटना जं. से 10 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22670 पटना जं.-एर्नाकूलम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय जं-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय जं-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रहेगा।


🔸 शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन: 

1.    हावड़ा से 07 से 11 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस बनारस में शार्ट टर्मिनेेट होगी। यह गाड़ी बनारस-प्रयागराज रामबाग के मध्य निरस्त रहेगी।

2.    प्रयागराज रामबाग से 08 से 12 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस बनारस से चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज रामबाग-बनारस के मध्य निरस्त रहेगी।