1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 Aug 2021 12:12:16 PM IST
- फ़ोटो
DESK : भारत कल अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले भारत-पाकिस्तान बंटवारे को याद किया है. उन्होंने विभाजन की पीड़ा को याद करते हुए बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि भारत में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाया जाएगा.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, बंटवारे में विस्थापित होने वाले और जान गंवाने वाले हमारे लाखों बहनों और भाइयों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का फैसला किया गया है.
#PartitionHorrorsRemembranceDay का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2021
पीएम मोदी ने कहा, #PartitionHorrorsRemembranceDay का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी.