12 जुलाई को पटना पहुंचेंगे पीएम मोदी, जानिए.. प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

12 जुलाई को पटना पहुंचेंगे पीएम मोदी, जानिए.. प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। शाम 5:20 बजे प्रधानमंत्री पटना पहुंचने के बाद वे बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होंगे। करीब सवा घंटा पटना में रूकने के बाद वे शाम 7 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की देखरेख में सभी तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो आजादी के बाद विधानसभा परिसर में आएंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट के अन्य सदस्य पीएम का स्वागत करेंगे। 5 बजकर 55 मिनट पर पीएम विधानसभा परिसर पहुंचेंगे। शाम 6 बजे पीएम मोदी बिहार विधानसभा में बनाए गए शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद पीएम शताब्दी उद्यान्न का नामकरण करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजकर 9 मिनट पर प्रधानमंत्री विधानसभा स्थित संग्रहालय का शिलान्यास करेंगे।


इसके बाद प्रधानमंत्री मुख्य मंच पर पहुंचेंगे जहां उनका स्वागत होगा। कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे। मंच पर 9 लोगों के ही बैठने की व्यवस्था होगी। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7:05 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।