12 आईएएस अधिकारियों का तबादला, एसडीएम रैंक के हैं सभी अधिकारी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 18 Oct 2022 10:48:35 PM IST

12 आईएएस अधिकारियों का तबादला, एसडीएम रैंक के हैं सभी अधिकारी

- फ़ोटो

PATNA : देर रात तक के बिहार के प्रशासनिक गलियारे में हलचल बनी हुई है। सरकार में आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया है। एक दर्जन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग में इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। यह सभी आईएएस अधिकारी एसडीएम रैंक के हैं।



आईएएस अधिकारियों के तबादले को लेकर जो अधिसूचना जारी की गई है उसमें 2019 बैच के आईएएस अधिकारी समीर सौरभ का तबादला उप विकास आयुक्त मोतिहारी के पद पर किया गया है। वह अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी ऑन सोन रोहतास के पद पर तैनात थे। 2019 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार अनुराग को भागलपुर का उप विकास आयुक्त बनाया गया है। सौरव सुमन यादव को कटिहार का उप विकास आयुक्त बनाया गया है। नवीन कुमार को मुजफ्फरपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है। विक्रम विरकर को भोजपुर का उप विकास आयुक्त बनाया गया है। दीपक कुमार मिश्रा को नवादा का उप विकास आयुक्त बनाया गया है। श्रेष्ठ सुमन को मोतिहारी सदर का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है। प्रदीप सिंह को दानापुर का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद तैनाती का इंतजार कर रही चंद्रमा अत्री को रोहतास के डेहरी ऑन सोन में अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद वेटिंग फॉर पोस्टिंग में चल रही अनुपमा सिंह को बगहा का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है।



तबादले की लिस्ट में 2020 बैच के आईएएस अधिकारी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर भी शामिल हैं। उन्हें पटना सदर का नया अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है। अभिषेक पलासिया को नालंदा बिहार शरीफ का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है।