1st Bihar Published by: 9 Updated Sat, 14 Sep 2019 06:08:05 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: पश्चिमी चंपारण से सांसद संजय जायसवाल को बीजेपी का नया प्रदेश अध्य़क्ष बनाया गया है. अमित शाह ने उन्हें नया अध्यक्ष बनाने की मंजूरी दे दी है. नित्यानंद राय के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद से ही प्रदेश भाजपा का नया अध्य़क्ष बनना तय था. साढ़े तीन महीने बाद नित्यानंद राय के बदले संजय जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. संजय जायसवाल पिछड़े तबके से आते हैं. वे भाजपा के कोर वोट बैंक माने जाने वाले वैश्य बिरादरी से हैं.
कौन हैं संजय जायसवाल
पेश से चिकित्सक संजय जायसवाल का पूरा परिवार भाजपा और उससे पहले जनसंघ से जुड़ा रहा है. उनके पिता मदन जायसवाल भाजपा के दिग्गज नेताओं में शामिल रहे हैं. 2009 में संजय जायसवाल ने पिता मदन जायसवाल के बदले पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से चुनाव लडा और सांसद चुने गये. उसके बाद से वे लगातार तीसरी दफे सांसद हैं. संजय जायसवाल 2009 में ही पश्चिमी चंपारण में जिला भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं.
पिछले दफे से ही प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार
संजय जायसवाल पिछल दफे से ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदार थे. 2016 में भाजपा नेतृत्व ने नित्यानंद राय के साथ संजय जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया था. लेकिन आखिरी वक्त में नित्यानंद राय प्रदेश अध्यक्ष बना दिये गये. भाजपा नेतृत्व राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष का पद सांसदों को देने की परंपरा बना चुका है. ऐसे में ये तो तय था कि नित्यानंद राय के बाद कोई सांसद ही प्रदेश अध्यक्ष बनेगा. लेकिन संजय जायसवाल के अध्यक्ष बनने की चर्चा इस दफे कम ही थी. भाजपा नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाकर एक बार फिर लोगों को चौंका दिया है.