PATNA: रिम्स में भर्ती राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत फिर बिगड़ी है. उनकी किडनी से लेकर ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर असामान्य हो गया है. लालू न खाना समय पर ले रहे हैं और ना ही डॉक्टरों के कहे मुताबिक वॉक रहे हैं.
लालू की तबीयत ठीक नहीं
रिम्स में लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर डी के झा ने बताया कि उनका स्वास्थ्य असमान्य है यानि ठीक नहीं है. राजद अध्यक्ष का किडनी का सिर्फ 37 प्रतिशत ही काम कर रहा है. ब्लड शुगर बढ़ा है. वहीं ब्लड प्रेशर उपर-नीचे हो रहा है. शरीर में एक घाव के कारण इंफेक्शन भी हो गया है. इसके लिए उन्हें एंटीबायोटिक दी जा रही है. डॉ झा के मुताबिक डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं. उन्हें प्रॉपर दवा दी जा रही है.
लालू का भोजन से लेकर सोना तक अनियमित
रिम्स के डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल में लालू प्रसाद यादव का लाइफ स्टाइल नियमित नहीं है. डॉक्टरों ने उन्हें जल्दी सो जाने को कहा है लेकिन देर से सो रहे हैं. सुबह में भी वे काफी देर से जाग रहे हैं. उनका खाना-पीना भी सही समय पर नहीं हो रहा है. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें समय पर परहेज वाला खाना खाने की सलाह दी है. लालू प्रसाद इन दिनों मार्निंग वॉक भी नहीं कर रहे हैं. इससे भी समस्या हो रही है.