11 जुलाई को पटना में शिक्षकों का हल्लाबोल, नई नियमावली के खिलाफ विधायक आवास को घेरेंगे

11 जुलाई को पटना में शिक्षकों का हल्लाबोल, नई नियमावली के खिलाफ विधायक आवास को घेरेंगे

PATNA: बिहार सरकार की नई अध्यापक नियुक्ति नियमावली का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिक्षक अभ्यर्थी और शिक्षक संघ नई नियमावली का लगातार विरोध कर रहे हैं। इस नियमावली के खिलाफ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के लोग आगामी 11 जुलाई को पटना में विधायकों के आवास का घेराव करेंगे।


बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा है कि असंवैधानिक अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 के के खिलाफ बीते 1 मई से सत्याग्रह कार्यक्रम चलाए जाने के बावजूद उनकी बातों को नहीं सुना जा रहा है और सरकार बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में विवश होकर विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन 11 जुलाई को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।


उन्होंने बताया कि विधानमंडल के 100 से भी ज्यादा माननीय सदस्यों ने बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा देने का लिखित समर्थन किया है और मुख्यमंत्री को भी समर्थन पत्र भेजा है।विधानमंडल के इस सत्र में सरकार जबतक शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की घोषणा नहीं करेगी तब तक विधायकों के आवास पर उस क्षेत्र के शिक्षक डेरा डालेंगे। हजारों हजारों की संख्या में शिक्षक 11 जुलाई को पटना पहुंचेंगे।