10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख बदली, CBSE ने जारी किया एग्जाम का नया शेड्यूल

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख बदली, CBSE ने जारी किया एग्जाम का नया शेड्यूल

DELHI: सीबीएसई ने इस साल होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट मे बदलाव कर दिया है। सीबीएसई की तरफ से परीक्षा की नई डेटशीट जारी की गई है। नई डेटशीट के मुताबिक, 12वीं की परीक्षाएं अब 15 फरवरी से शुरू हकर 02 अप्रैल तक होंगी जबकि 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।


10वीं बोर्ड की परीक्षाएं अब 18 दिनों में पूरी की जा रही हैं। परीक्षाएं 15, 16, 17 फरवरी को आयोजित की जाएंगी जो कि 13 मार्च तक चलेंगी। नई डेटशीट के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 15, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 28 फरवरी और 02, 04, 05, 07, 11, 13 मार्च को होंगी। पहले 10वीं की परीक्षा का समापन 21 मार्च को होना था, जो अब 13 मार्च, 2024 तक कर दिया गया है। 


वहीं नई डेटशीट के अनुसार, 12वीं कक्षा की परीक्षा 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 27, 28, 29 फरवरी और 01, 04, 05, 06, 07, 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 26, 27, 28, 30 मार्च और 01 और 02 अप्रैलको आयोजित होंगी। इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 48 दिनों में समाप्त हो  जाएगी। पहले 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक आयोजित की जा रही थीं। परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं cbse.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।