होम क्वरांटीन तोड़ 1000 से अधिक लोगों के संपर्क में आया कोरोना पॉजिटिव फौजी, मचा हड़कंप

होम क्वरांटीन तोड़ 1000 से अधिक लोगों के संपर्क में आया कोरोना पॉजिटिव फौजी, मचा हड़कंप

DESK : देश में जारी कोरोना की कहर के बीच कई लोग लापरवाही भी बरत रहे हैं, जिससे संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी के धर्मपुर इलाके से सामने आया है. 

जहां कोरोना संक्रमित एक फौजी की लापरवाही ने एक हजार से अधिक लोगों की जान को खतरे में डाल दिया है. बताया जा रहा है कि धर्मपुर के ग्यूण का 29 साल का फौजी जम्मू से घर लौटा था. वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उसे होम क्वारंटीन में रखा गया था. लेकिन उसने   नियमों का पालन नहीं किया और लगातार घूमता रहा. इस दौरान यह अपने घर ग्यूण, मंडप, बरोटी, धर्मपुर से लेकर सिद्धपुर तक घूमता रहा. 

जानकारी के अनुसार फौजी ने इलाकों में हुई शादियों में भी शिरकत की थी. सिद्धपुर में आयोजित क्रिकेट ट्रॉफी में भी वह शामिल हुआ और नाई के पास हेयर कटिंग भी कराई. उसकी इस लापरवाही ने पूरे इलाके में संक्रमण फैलने का खतरा पैदा कर दिया है. मामला सामने आने के बाद फौजी पर धर्मपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं उसके प्राइमरी संपर्कों में आए 100 के करीब लोगों की लिस्ट बना कर सभी की जांच कराई जा रही है.