10 मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट, महाशिवरात्रि पर आ गई तारीख

10 मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट, महाशिवरात्रि पर आ गई तारीख

DESK : हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा की गई। आज शुक्रवार (08 मार्च) को ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तिथि घोषित की गई। बाबा केदार के कपाट 10 मई को सुबह सात बजे से खुल जाएंगे। इसके साथ ही शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर से 6 मई को डोली रवाना होगी। 


दरअसल, बाबा केदारनाथ रावल के साथ अन्य पुजारियों के मौजूदगी में शुभ मुहुर्त निकाला गया। इस मौके पर बदरी केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी मौजूद रहे। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बताया कि पंचमुखी डोली 6 मई को श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी और विभिन्न पड़ावों से होते हुए 9 मई की शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 


वहीं, कपाट खुलने की तिथि आज पचकदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की मौजूदगी में आयोजित एक धार्मिक समारोह में तय की गई है। महाशिवरात्रि मौके पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में सुबह नौ बजे से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए थे।


इससे पहले बसन्त पंचमी के मौके पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई थी। इसके बाद से प्रशासन ने चारधाम यात्रा की तैयारियों पर जोर देना शुरू कर दिया था. चारधाम यात्रा में सबसे ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदारनाथ धाम में दर्शन करने जाते हैं। इन यात्रियों को कुछ परेशानियों से भी दो चार होना पड़ जाता है।  यात्रियों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं।