10 लाख नौकरी देने के लिए अतिरिक्त 58 हजार करोड़ कहां से लाएंगे तेजस्वी, दावे पर सुशील मोदी ने उठाया सवाल

10 लाख नौकरी देने के लिए अतिरिक्त 58 हजार करोड़ कहां से लाएंगे तेजस्वी, दावे पर सुशील मोदी ने उठाया सवाल

PATNA:  तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के दावे पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने सवाल उठाया हैं. सुशील मोदी ने कहा कि 10 लाख नौकरी देने की डपोरशंखी घोषणाओं के लिए अतिरिक्त 58 हजार करोड़ आखिर कहां से विपक्ष लाएगा. झांसा देकर वोट लेने के मकसद से विपक्ष मतदाताओं से ऐसा वायदा कर रहा है जिसे वह कभी पूरा ही नहीं कर पाएगा. 

सुशील मोदी ने कहा कि वर्तमान कर्मियों के वेतन में 52,734 करोड़ का व्यय हो रहा है. 10 लाख और बहाली हो तो वेतन पर होगा 1 लाख 11 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च होगा. ऐसे में विकास के सारे काम को विपक्ष बंद करना चाह रहा है. 

सुशील मोदी ने कहा कि 2.50 लाख शिक्षकों और 50 हजार कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति पर वेतन मद में 20,352.66 करोड़, 95 हजार पुलिस बहाली पर 3604.22 करोड़, 75 हजार इंजीनियर (जेई) बहाली पर 5,780.43 करोड़ व दो लाख अनुसेवकों की नियुक्ति पर वेतन मद में सालाना 6,406.80 करोड़ यानी कुल 58,415.06 करोड़ का खर्च आएगा. विपक्ष के झूठे वायदों के अनुसार अगर 1.25 लाख चिकित्सक और 2.50 लाख पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति होती है तो वेतन पर 22,270.95 करोड खर्च होगा.