1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Mon, 03 Jul 2023 02:38:54 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: महाराष्ट्र में हुए सियासी उलटफेर के बाद अब बिहार में भी बड़े खेल की संभावना जताई जा रही है। एनडीए के साथ साथ सरकार के विरोध दल लगातार इस बात का दावा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में बड़ी टूट होने जा रही है। बीजेपी ने तो यहां तक कह दिया कि तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए लालू मुख्यमंत्री नीतीश पर दबाव बना रहे है। इसी बीच महागठबंधन से अलग हुई जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतोष सुमन ने कहा है कि पांच से दस दिनों के भीतर बिहार में खेला होगा। जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घबराहट में अपनी पार्टी के विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं उससे यह बात स्पष्ट हो गई है कि नीतीश कुमार पार्टी में संभावित टूट से डर गए हैं। पिछले ढ़ाई साल के भीतर मुख्यमंत्री किसी से नहीं मिले है और अब फोन करके विधायकों और सांसदों को बुलाकार उनसे मिल रहे हैं। इससे लगता है कि नीतीश कुमार को अल्टीमेटम मिल चुका है और उस अल्टीमेटम से वे विचलित हो गए हैं।
नीतीश कुमार को आशंका हो गई है कि उनकी कुर्सी जा सकती है। ऐसे में नीतीश किसी भी वक्त विधानसभा भंग कर सकते हैं। वहीं नीतीश के फिर से एनडीए में जाने की चर्चा पर संतोष सुमन ने कहा है कि ऐसे कोई संभावना नहीं है कि नीतीश की फिर से एनडीए में वापसी हो। ऊपर से हरी झंडी मिली होती तो अबतक एनडीए में चले गए होते लेकिन वहां अब नीतीश कुमार की कोई जरूरत नहीं है। 2024 और 2025 में अपने दम पर सरकार बनाने के लिए एनडीए पूरी तरह से सक्षम है। उन्होंने कहा कि आरजेडी बड़ा खेल करने जा रही है और 5 से 10 दिनों में तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बन जाएंगे।