PATNA : बाढ़ से लेकर मोकामा तक में बाहुबली विधायक अनंत सिंह और उसके कट्टर विरोधी विवेका पहलवान के बीच टकराव को लेकर सियासत गरम है। पुलिस पर आरोप लग रहा है कि उसका रवैया अनंत सिंह पर सख्त और विवेका पहलवान पर नरम है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच नीतीश सरकार के मंत्री विजय सिन्हा का बड़ा बयान सामने आया है।
https://www.youtube.com/watch?v=6H8dSX_vhHY
मंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सरकार की तरफ से की जा रही कार्रवाई जारी रहेगी। लेकिन जो पुलिस अधिकारी निष्पक्ष तरीके से काम नहीं करेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री विजय सिन्हा ने दो टूक शब्दों में कहा है कि ईमानदार पुलिस अधिकारी अपना काम अच्छे तरीके से कर रहे हैं और जो लोग भी प्रभावित होकर काम करेंगे वह नहीं बचेंगे।
विवेका पहलवान के बेडरूम में दो-दो एके-47 लहराए जाने के मामले पर मंत्री विजय सिन्हा का आया यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है। विजय सिन्हा ने कहा है कि जंगलराज के बाद बिहार में अपराधियों का खात्मा करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।