Patna News: पटना AIIMS में विधायक चेतन आनंद के साथ मारपीट, आधे घंटे तक कमरे में बंधक बनाए रखा Patna News: पटना AIIMS में विधायक चेतन आनंद के साथ मारपीट, आधे घंटे तक कमरे में बंधक बनाए रखा UPI rules 1 August 2025: 1 अगस्त से UPI ट्रांजैक्शन के नए नियम लागू, जानिए... आप पर क्या पड़ेगा असर? Bihar News: बिहार में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, पारिवारिक रंजिश में वारदात को दिया अंजाम Success Story: दो बार मिली असफलता फिर भी हार नहीं मानी, तीसरे प्रयास में UPSC में हासिल की 6th रैंक; जानिए... कोमल पुनिया की सफलता की कहानी Bihar News: पेपर लीक केस में पूर्व DGP 'सिंघल' पर शिकंजा कसने की तैयारी...पूछताछ के लिए सशरीर बुलायेगी EOU ! 'कोलकाता कनेक्शन' से उठेगा पर्दा Bihar Crime News: बिहार में पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति ने उठा लिया आत्मघाती कदम, कर दिया यह बड़ा कांड Bihar Crime News: बिहार में पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति ने उठा लिया आत्मघाती कदम, कर दिया यह बड़ा कांड Bihar NEET counselling 2025: मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 85% सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानें... कब से होगा रजिस्ट्रेशन? August Born People: कैसे होते हैं अगस्त महीने में जन्मे लोग? जानिए.. उनके खास गुण और व्यक्तित्व
1st Bihar Published by: Updated Sun, 21 Feb 2021 06:03:56 PM IST
- फ़ोटो
DESK:- यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 1 मार्च से कई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले से उत्तरप्रदेश और बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से ट्रेनों के संचालन को लेकर जानकारी दी गई है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। रेलवे ने इसे लेकर ट्रेनों की जो लिस्ट और शेड्यूल जारी की है वो इस प्रकार से है।
05054/05053 (लखनऊ छपरा-लखनऊ) SPL TRAIN और 05083/05084 (छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा) SPL TRAIN का संचालन शुरू होगा।
05054 (लखनऊ-छपरा) SPL TRAIN का संचालन सप्ताह में 4 दिन एक मार्च से एवं 05053 (छपरा-लखनऊ जं.) SPL TRAIN का संचालन सप्ताह में 4 दिन चार मार्च से अगले आदेश तक होगा वही 05083 (छपरा-फर्रूखाबाद) SPL TRAIN का संचालन सप्ताह में 3 दिन दो मार्च से एवं 05084 (फर्रूखाबाद-छपरा) SPL TRAIN का संचालन सप्ताह में 3 दिन तीन मार्च से अगले आदेश तक किया जायेगा ।
लखनऊ-छपरा SPL TRAIN
05054 (लखनऊ-छपरा) SPL TRAIN 1 मार्च से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को लखनऊ से 21.00 बजे प्रस्थान कर बादशाह नगर से 21.40 बजे, गोमतीनगर से 21.50 बजे, दूसरे दिन फैजाबाद से 00.30 बजे, अयोध्या से 00.49 बजे, शाहगंज से 03.35 बजे, जौनपुर से 04.16 बजे, वाराणसी से 06.30 बजे, औड़िहार से 07.13 बजे, गाजीपुर सिटी से 07.55 बजे, यूसुफपुर से 08.16 बजे, बलिया से 09.15 बजे तथा सुरेमनपुर से 10.12 बजे प्रस्थान कर छपरा 11.20 बजे पहुंचेगी।
छपरा-लखनऊ SPL TRAIN
05053 छपरा-लखनऊ SPL TRAIN 4 मार्च 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को छपरा से 19.35 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 20.06 बजे, बलिया से 20.50 बजे, युसूफपुर से 21.27 बजे, गाजीपुर सिटी से 21.53 बजे, औंडिहार से 22.28 बजे, वाराणसी से 23.50 बजे, दूसरे दिन जौनपुर से 00.48 बजे, शाहगंज से 01.30 बजे, अयोध्या से 03.23 बजे, फैजाबाद से 04.00 बजे, गोमतीनगर से 07.47 बजे तथा बादशाहनगर से 08.00 बजे छूटकर लखनऊ जं. 08.45 बजे पहुंचेगी। इस SPL TRAIN की रेक संरचना में SLRD के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।
छपरा-फर्रूखाबाद SPL TRAIN
05083 छपरा-फर्रूखाबाद SPL TRAIN 2 मार्च से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शनिवार को छपरा से 18.00 बजे प्रस्थान कर गौतमस्थान से 18.11 बजे, मांझी से 18.20 बजे, सुरेमनपुर से 18.35 बजे, रेवती से 18.49 बजे, सहतवार से 19.02 बजे, बलिया से 19.33 बजे, चिलकहर से 20.08 बजे, रसड़ा से 20.25 बजे, रतनपुरा से 20.46 बजे, इन्दारा से 21.15 बजे, मऊ से 21.35 बजे, मुहम्मदाबाद से 22.08 बजे, सठियांव से 22.30 बजे, आजमगढ़ से 22.50 बजे, सरायमीर से 23.20 बजे, खोरासन रोड से 23.35 बजे, दूसरे दिन शाहगंज से 01.05 बजे, अकबरपुर से 02.08 बजे, गोसाईंगंज से 02.28 बजे, अयोध्या से 02.58 बजे, फैजाबाद से 03.25 बजे, रूदौली से 04.30 बजे, दरियाबाद से 05.07 बजे, बाराबंकी से 06.06 बजे, बादशाहनगर से 06.53 बजे, लखनऊ सिटी से 07.13 बजे, ऐशबाग से 07.40 बजे, उन्नाव से 08.40 बजे, कानपुर सेंट्रल से 09.25 बजे, कानपुर अनवरगंज से 09.45 बजे तथा कन्नौज से 10.51 बजे छूटकर फर्रूखाबाद 12.20 बजे पहुंचेगी।
फर्रूखाबाद-छपरा SPL TRAIN
05084 फर्रूखाबाद-छपरा SPL TRAIN 3 मार्च से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार एवं रविवार को फर्रूखाबाद से 14.35 बजे प्रस्थान कर कन्नौज से 15.45 बजे, कानपुर अनवरगंज से 17.35 बजे, कानपुर सेंट्रल से 18.00 बजे, उन्नाव से 18.13 बजे, ऐशबाग से 19.40 बजे, लखनऊ सिटी से 19.49 बजे,बादशाहनगर से 20.14 बजे, बाराबंकी से 20.50 बजे, दरियाबाद से 21.36 बजे, रूदौली से 22.03 बजे, फैजाबाद से 23.05 बजे, अयोध्या से 23.31 बजे, दूसरे दिन गोसाईंगंज से 00.07 बजे, अकबरपुर से 00.45 बजे, शाहगंज से 02.45 बजे, आजमगढ़ से 03.35 बजे, सठियांव से 03.50 बजे, मुहम्मदाबाद से 04.02 बजे, मऊ से 04.35 बजे, इन्दारा से 04.52 बजे, रतनपुरा से 05.10 बजे, रसड़ा से 05.35 बजे, बलिया से 06.25 बजे, सहतवार से 06.44 बजे, रेवती से 06.56 बजे, सुरेमनपुर से 07.10 बजे, मांझी से 07.40 बजे तथा गौतमस्थान से 07.50 बजे छूटकर छपरा 08.35 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी की रेक संरचना में SLRD के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।