नीतीश जी, कैसे बचेगी क्लीन इमेज? लड़की के साथ अश्लील डांस करने वाला जेडीयू का संगठन चुनाव करा रहा है

नीतीश जी, कैसे बचेगी क्लीन इमेज? लड़की के साथ अश्लील डांस करने वाला जेडीयू का संगठन चुनाव करा रहा है

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इमेज बिल्कुल क्लीन है, बेदाग बिल्कुल.. साफ। नीतीश जी को दामन पर दाग पसंद नहीं लेकिन अगर पार्टी के अंदर दागदार हों तो दामन साफ कैसे बचेगा? नीतीश कुमार हर वक्त साफ-सुथरी राजनीति का दावा करते हैं लेकिन जाने अनजाने उनकी पार्टी में बहुत कुछ ऐसा हो रहा है जो खुद नीतीश कुमार की इमेज पर किसी धब्बे से कम नहीं। https://www.youtube.com/watch?v=jsT-D4J6Sgk&feature=youtu.be आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है कि नीतीश कुमार की पार्टी में ऐसे दागदार चेहरे संगठन में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं जिनका बदनुमा चेहरा पूरे देश ने देखा है। मणिपुर के दौरे पर गए विधानसभा की एक समिति का वीडियो जून महीने में वायरल हुआ था। दावा किया गया कि स्टडी टूर पर गए चार विधायकों ने मणिपुर में ऐश और मौज की। लेकिन वीडियो में जो शख्स दिखा वह जेडीयू के विधायक राजकुमार राय का करीबी विजय यादव निकला। दरअसल मणिपुर में एक लड़की के साथ अश्लील हरकतें करते हैं विजय यादव का वीडियो वायरल हुआ था। विधानसभा अध्यक्ष ने इस पूरे मामले की जांच का आदेश भी दिया लेकिन उस पर क्या कार्रवाई हुई या अब तक साफ नहीं हो पाया। विजय यादव विधानसभा की समिति में कैसे मणिपुर के दौरे पर चला गया इस बात को लेकर सबने चुप्पी साध ली। जेडीयू ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि उसका विजय यादव से कोई सरोकार नहीं। लेकिन फर्स्ट बिहार झारखंड आपको बता रहा है कि लड़की के साथ वायरल वीडियो में अश्लील हरकतें करने वाला विजय यादव जेडीयू का पुराना नेता है। यह बात जेडीयू के संगठन चुनाव ने साबित कर दी है। विजय यादव को समस्तीपुर में जिला अध्यक्ष का चुनाव कराने का जिम्मा मिला है। उसे जेडीयू ने समस्तीपुर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया। इतना ही नहीं विजय यादव ने समस्तीपुर जिला अध्यक्ष का चुनाव भी पूरा करा लिया है। पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी एक बार फिर से जेडीयू की समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बनीं और इसका ऐलान किसी और ने नहीं बल्कि अश्लील वीडियो में दिखने वाले विजय यादव ने किया। मणिपुर से लेकर समस्तीपुर तक के वीडियो ने जेडीयू की पोल खोल कर रख दी है। सवाल सीधे नीतीश कुमार से है कि उनकी पार्टी क्या इसी चरित्र के साथ जनता के बीच बेदाग होने का दावा करती रहेगी?