इंदौर की तरह पटना में भी स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी, 1 जुलाई से शुरू होगा मेरा शहर मेरी जवाबदेही अभियान

इंदौर की तरह पटना में भी स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी, 1 जुलाई से शुरू होगा मेरा शहर मेरी जवाबदेही अभियान

PATNA: पटना में इंदौर की तरह अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान का नाम 'मेरा शहर मेरी जवाबदेही अभियान' नाम दिया गया है. पटना नगर निगम ने यह नई पहल शुरू की है. जिसके तहत सफाई कर्मियों को स्वच्छता की जिम्मेदारी तय कर दी है. इसको लेकर पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पराशर ने बताया कि पटना नगर निगम  1 जुलाई से मेरा शहर मेरी जवाबदेही अभियान शुरू करने जा रहा है. और यह अभियान 15 अगस्त तक चलाया जाएगा.


उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत शहर के सभी वार्ड में 300 से 400 मीटर का दायरा जो होगा उसे सफाई कर्मी के लिए तय किया जाएगा. और उस एरिया का पूरा जिम्मा उस सफाई कर्मी को दिया जाएगा और उनका नाम हर रोड के सामने प्रदर्शित किया जाएगा. जिस रोड के सफाई की जिम्मेदारी जिसकी होगी उसका नाम होगा. इससे लोगों को कहीं गंदगी नजर आएगी तो वह वहां के सफाई कर्मी को फोन नंबर पर फोन करके जगह को साफ करा सकता है.


साथ नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत यह कैंपेन शुरू किया जा रहा है. इसमें पटना नगर निगम ने 650 से अधिक ग्रेटर वेस्ट प्वाइंट को साफ किया है. उस कूड़ा पॉइंट पर जागरूकता, कार्यक्रम निगरानी समिति का गठन और एक कैंपेन जिसमें वहां के स्थानीय निवासी को जोड़ा जाएगा. इसे सस्टेनेबल बनाया जाएगा. पटना नगर निगम की कोशिश है कि शहर साफ रहने के साथ-साथ शहर को साफ करने के लिए लोगों की जवाबदेही भी तय हो सके. वही पटना नगर निगम ने एक व्हाट्सएप नंबर भी दिया है. नंबर 9264447449 है. जो एक जुलाई से सक्रिय हो जाएगा.