उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का सख्त संदेश, इंस्पेक्टर राज और माफिया राज पर कड़ी कार्रवाई HOLI 2025: होली में ‘गोल्डन गुजिया’ बनी लोगों पहली पसंद, एक किलो का दाम जानकर दंग रह जाएंगे Air pollution in Bihar: बिहार सरकार एक बार फिर हई फेल... वायु प्रदूषण का चिंताजनक स्तर, सरकार की कोशिशें नाकाम BEGUSARAI CRIME NEWS: एक महीने बाद विद्यानंद महतो हत्याकांड का खुलासा, हथियार के साथ मुख्य शूटर गिरफ्तार अपने बेटे के लिए ढूंढ रहे हैं परफेक्ट नाम? तो ये रहे कुछ खास ऑप्शन! Life Style: कहीं आप भी तो नहीं पीते गलत तरीके से दूध? जान लीजिए.. Milk पीने का सही तरीका लालू यादव के कार्यक्रम में व्यस्त थी पुलिस, तनिष्क लूट के दौरान नहीं थी गश्ती गाड़ियां! Bihar News : शराब तस्करी मे अब घोड़े भी शामिल, बिहार पुलिस के उड़े होश No Smoking Day: महिलाओं की सेहत से खिलवाड़ है स्मोकिंग, सिगरेट पीना पड़ सकता है भारी भाई साहब ये कैसी शराबबंदी? पुलिस और शराब माफिया की गठजोड़ के खुलासे के बाद थानेदार सस्पेंड
12-Mar-2025 12:09 PM
Pawan Singh : पावर स्टार के नाम से मशहूर एक्टर व गायक पवन सिंह एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं, इस बार ना अपनी पत्नी की वजह से, ना किसी कोर्ट केस की वजह से, बल्कि एक गाने को लेकर जिसका पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है. इस गाने का शीर्षक है “लहंगवा लाल हो जाई”. गाने में उनके साथ नई नवेली अदाकारा ख़ुशी सिंह भी नजर आ रही हैं.
पोस्टर में पवन सिंह ख़ुशी का लहंगा अपने दांतों में दबाए हुए हैं और होली के रंग में रंगे नजर आ रहे. इस गाने के पोस्टर मात्र जारी होते ही सोशल मीडिया पर यह काफी वायरल हो गया है और फैंस मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई लिख रहा कि “लहंगा लाल हो चाहे पीला हो, गर्दा उड़ना तो तय है”. जबकि कोई लिख रहा “महाराज आपके सभी गाने लहंगे या सलवार के इर्द गिर्द क्यों होते हैं? इनसे आगे बढिए”.
बताते चलें कि इससे पहले भी होली पर पवन सिंह के कई गाने वायरल हो चुके हैं, जिनमें “मसान की होली, सलवरवा लाले लाल, लहंगवा रंगब” इत्यादि शामिल हैं. ज्ञात हो कि एक बेहद लोकप्रिय स्टार के जितने प्रशंसक होते हैं उतने ही आलोचक भी होते हैं और पवन सिंह के मामले में यह संख्या और भी ज्यादा है. ये सभी आलोचक पवन सिंह को ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते.
इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. कई फैंस ऐसे भी हैं जो अपने स्टार पर इस नए गाने की रिलीज डेट ना बताने के कारण गुस्सा हैं.. इसी क्रम में एक फैन लिखते हैं “होली बीत जाने देते पवन भैया तब रिलीज करते गाना, मुझे आपकी टीम पर गुस्सा आ रहा है, दुनिया जानती है कि बिना आपके गानों के कोई भी त्यौहार फीका लगता है, फिर भी हम सब आपसे प्यार करते हैं, पवन भैया”.
जबकि एक अन्य फैन गुस्से में लिखते हैं “अभी पोस्टर आया है, 2026 जब आएगा तब रिलीज डेट भी आ जाएगा, 2027 में टीजर का डेट आएगा और 2028 में फाइनली गाने के आने की संभावना है”. पवन सिंह का जलवा देखिए.. फैंस उनसे गुस्सा होते हुए भी उनके गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और तमाम शिकायतों के बावजूद भी अपने चहेते से उतना ही प्यार करते हैं.. यही खूबियां तो पवन सिंह को बाकी स्टार्स से अलग बनाती हैं. देखना दिलचस्प होगा कि अब पवन सिंह का यह मोस्ट अवेटेड गाना आखिर कब रिलीज किया जाता है.