होली पर बिहार के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों से चलेगी 200 स्पेशल बसें, 1 फरवरी से बुकिंग शुरू

होली पर बिहार के लिए दिल्ली, पंजाब, यूपी, पश्चिम बंगाल और झारखंड से 200 BSRTC स्पेशल बसें चलेंगी। ऑनलाइन एडवांस टिकट बुकिंग 1 फरवरी 2026 से शुरू होगी। यात्रियों को एसी और नॉन-एसी डीलक्स बसों में सुरक्षित और आरामदायक यात्रा मिलेगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 Jan 2026 10:09:43 PM IST

bihar

होली स्पेशल बस - फ़ोटो social media

PATNA: बिहार सरकार प्रवासी बिहारियों की सुविधा के लिए होली के अवसर पर 200 स्पेशल बसें चलाएगी। ये बसें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड समेत अन्य राज्यों से बिहार के लिए संचालित होंगी। इन बसों में एसी और नॉन-एसी डीलक्स श्रेणी की बसें शामिल होंगी, जिनमें 50-60 सीटों की क्षमता होगी।


बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) द्वारा यह सुविधा 15 फरवरी से 15 मार्च 2026 तक उपलब्ध कराई जाएगी। एडवांस ऑनलाइन टिकट बुकिंग 1 फरवरी 2026 से शुरू होगी। यात्री BSRTC की आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar.gov.in/  पर जाकर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। भुगतान के लिए यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।


बिहार सरकार इन बसों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में संचालित करेगी। परिवहन विभाग की ओर से सभी बसों के फाइनल रूट और किराया तय किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य दूसरे राज्यों में पढ़ाई या रोजगार कर रहे बिहारियों को त्योहार पर घर आने और वापस जाने में सुविधा देना है।


BSRTC का दावा है कि इन बसों में यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और किफायती यात्रा की सुविधा मिलेगी। निगम ने चिह्नित बस पड़ावों पर महिला और पुरुष दोनों के लिए स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था करने का भी प्रबंध किया है।


परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हर साल त्योहारों पर बिहार की ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। इसी वजह से इस बार होली पर विशेष बसों का संचालन किया जा रहा है, ताकि यात्री बिना किसी चिंता के समय पर अपने घर पहुंच सकें। पिछले साल भी दुर्गा पूजा और छठ के अवसर पर BSRTC ने 220 विशेष बसों का संचालन किया था, जिससे इस बार होली पर भी प्रवासियों को सुविधा मिल सके।