1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 15 Jan 2026 06:59:20 PM IST
‘बॉर्डर 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज - फ़ोटो Google
Border 2 Trailer: सनी देओल अपनी सुपरहिट 1997 की देशभक्ति से भरी वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर की सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ के साथ बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी कर रहे हैं। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है और इसी बीच 15 जनवरी, आर्मी डे के खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर सामने आते ही दर्शकों की रगों में देशभक्ति का जोश दौड़ गया है।
फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं फीमेल लीड के रूप में मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा को कास्ट किया गया है। फिल्म मेजर होशियार सिंह की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जिनका किरदार वरुण धवन निभा रहे हैं।
ट्रेलर की शुरुआत सनी देओल के दमदार संवाद से होती है, जिसमें वे कहते हैं, “फौजी के लिए बॉर्डर नक्शे पर खींची लकीर नहीं, बल्कि देश से किया गया एक वादा होता है… और आज कुछ भी हो जाए, हम ये वादा टूटने नहीं देंगे।” इसके बाद वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की एंट्री होती है। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, भावनात्मक दृश्य और दिल को छू लेने वाला संगीत देखने को मिलता है, जो 1997 की बॉर्डर की यादें ताजा कर देता है।
पूरे ट्रेलर में सनी देओल का दबदबा साफ नजर आता है। उनका अंतिम डायलॉग भी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है, “तुम हमें क्या हराओगे, तुम्हारे पाकिस्तान में इतने लोग नहीं, जितने हमारे यहां ईद पर बकरे कटते हैं।”सनी देओल ने ट्रेलर रिलीज की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स (X) अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, “इस कहानी से बड़ी कोई कहानी नहीं, इस जीत से बड़ा कोई जश्न नहीं।”
बता दें कि इससे पहले 16 दिसंबर 2025, विजय दिवस के मौके पर फिल्म का टीज़र रिलीज किया गया था, जिसने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी थी। अब ट्रेलर के बाद फैंस बॉर्डर फ्रेंचाइज़ी की वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म से ‘संदेशे आते हैं’ सहित चार गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता व निधि दत्ता द्वारा निर्मित ‘बॉर्डर 2’ 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026, गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स का उद्देश्य पहली फिल्म की विरासत को सम्मान देते हुए नई पीढ़ी के दर्शकों को भी देशभक्ति से जोड़ना है।