ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Congress: विधानसभा चुनाव से पहले 'कांग्रेस' ने किन जातियों पर किया फोकस, सभी जिलाध्यक्षों के कास्ट जानें... Delhi Metro : सीट नहीं मिली तो झगड़े पर उतारू हुई महिला, लड़के ने भी दिया कुछ ऐसा जवाब कि हो गई सभी की बोलती बंद Bihar Crime : जमीनी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा यह इलाका, जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे कई लोग Waqf Amendment Bill: लोकसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन बिल, विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा Waqf Amendment Bill: लोकसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन बिल, विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा Bihar News : पटना में बच्चा चोर गिरोह फिर सक्रीय? माँ-बाप के साथ सोई डेढ़ वर्षीय बच्ची के गायब होने के बाद मची सनसनी Mahatma Gandhi Setu Jam : महात्मा गांधी सेतु पर इस वजह से महाजाम, फंसे हजारों वाहन, त्राहिमाम की स्थिति Bihar Train : स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार के बाद लोगों ने ली राहत की सांस, इन जगहों पर जाने के लिए अब नहीं होगी कोई परेशानी Patna To Deoghar : पटना से देवघर की यात्रा अब होगी आसान, 290 करोड़ की नई रेल लाइन से इन जिलों के लोगों को भी फायदा ips kamya mishra : बिहार की ‘लेडी सिंघम’ को ट्रेनिंग के दौरान घुटने पर बैठ हाथ में गुलाब लेकर IPS ने किया था प्रपोज, अब 28 साल की उम्र में दिया नौकरी से इस्तीफा, पढ़िए यह कहानी

Parenting Tips: बच्चों को चाहते हैं स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनाना? पढ़ाई के साथ-साथ उनसे करवाएं ये 4 काम

Parenting Tips: ये काम न केवल बच्चों की बुद्धि को तेज करते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी बढ़ाते हैं। आइए जानते हैं वो चार जरूरी काम, जो बच्चों को स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनाने में मदद करेंगे।

Parenting Tips: बच्चों को चाहते हैं स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनाना? पढ़ाई के साथ-साथ उनसे करवाएं ये 4 काम

30-Mar-2025 07:32 AM

Parenting Tips: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा स्मार्ट और इंटेलिजेंट बने, लेकिन इसके लिए सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देना काफी नहीं है। पढ़ाई के साथ-साथ कुछ ऐसी आदतें और गतिविधियां हैं, जो बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। ये काम न केवल बच्चों की बुद्धि को तेज करते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी बढ़ाते हैं। आइए जानते हैं वो चार जरूरी काम, जो बच्चों को स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनाने में मदद करेंगे।


बच्चों की बातें सुनें

कई माता-पिता अपने बच्चों की बातों को अनसुना कर देते हैं, जो उनके आत्मविश्वास को कम करता है। इससे उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स प्रभावित होती हैं और वे अपनी बात कहने में हिचकने लगते हैं। 2023 की एक स्टडी में पाया गया कि जिन बच्चों के माता-पिता उनकी बातें सुनते हैं, उनकी बोलने की क्षमता 40% बेहतर होती है। बच्चों की बातों को ध्यान से सुनें, उनसे सवाल करें और उनकी राय का सम्मान करें। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से व्यक्त करना सीखेंगे।


खेलकूद और एक्सरसाइज को प्रोत्साहित करें

खेलकूद और एक्सरसाइज बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। रोजाना 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि, जैसे दौड़ना, साइकिल चलाना या फुटबॉल खेलना, दिमाग को तेज करती है। 2024 में एक रिसर्च में सामने आया कि जो बच्चे नियमित रूप से खेलते हैं, उनकी एकाग्रता और मेमोरी 35% तक बेहतर होती है। खेलकूद से तनाव भी कम होता है और बच्चे स्कूल में बेहतर परफॉर्म करते हैं।


कला में रुचि जगाएं

संगीत, नृत्य, चित्रकला या किसी भी तरह की कला बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ाती है। उन्हें इन गतिविधियों से परिचित कराएं और उनकी रुचि के अनुसार प्रोत्साहित करें। 2023 की एक स्टडी के अनुसार, कला में रुचि रखने वाले बच्चों की सीखने की क्षमता 25% ज्यादा होती है। कला से बच्चों का फोकस बढ़ता है, वे नई चीजें सीखते हैं और उनकी हॉबी डेवलप होती है, जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है।


छोटे-छोटे काम खुद करने दें

कई माता-पिता बच्चों के स्कूल बैग पैक करने, जूते बांधने या कमरा साफ करने जैसे काम खुद कर लेते हैं। लेकिन इन छोटे-छोटे कामों को बच्चों को करने देना चाहिए। इससे उनमें आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होती है। 2024 में एक सर्वे में पाया गया कि जो बच्चे अपने काम खुद करते हैं, वे 30% ज्यादा जिम्मेदार और आत्मविश्वास से भरे होते हैं। आत्मनिर्भरता बच्चों को भविष्य में स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए तैयार करती है।


बच्चों के भविष्य के लिए जरूरी कदम

पढ़ाई के साथ-साथ ये चार काम बच्चों को स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनाने में मदद करेंगे। ये न केवल उनकी बुद्धि को तेज करते हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व को भी निखारते हैं। अगर आप इन आदतों को बच्चों में समय रहते विकसित नहीं करते, तो वे आत्मविश्वास, रचनात्मकता और जिम्मेदारी जैसे गुणों में पीछे रह सकते हैं। आज से ही इन टिप्स को अपनाएं और अपने बच्चे को एक बेहतर भविष्य दें।