ब्रेकिंग न्यूज़

MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन गया में महिला की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी India Pakistan Ceasefire: युद्ध विराम पर मुकेश सहनी ने PAK को दी सलाह, कहा..अब पाकिस्तान को आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए

Life Style: हार्ट अटैक से पहले आपका शरीर देता है कई संकेत, अगर यह परेशानी है तो तुरंत टेस्ट कराएं

Life Style: हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों के बढ़ते मामलों पर ध्यान केंद्रित करता है, जो जीवनशैली, तनाव और गलत खानपान के कारण हो रही हैं.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 19 Apr 2025 04:27:58 PM IST

Life Style

लाइफ स्टाइल - फ़ोटो GOOGLE

Life Style: आजकल की व्यस्त जीवनशैली, तनाव और गलत खानपान के कारण हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियाँ तेजी से बढ़ रही हैं। यह समस्या केवल बुज़ुर्गों तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में यह बहुत जरुरी है कि शारीरिक  समस्या से मजाक या इगनोरे न करें और समय रहते इसके लक्षणों को पहचानें व उचित जांच कराएं।   


अक्सर छोटी-छोटी शारीरिक समस्याओं को हम अनदेखा कर देते है, जो बाद में बड़ी तकलीफ का कारण बन जाती है। ऐसे में आपको बता दें कि ह्रदय रोग होने की कुछ साधारण और खतरनाक लक्षण, जो खास तौर से पैदल चलने पर महसूस होता है। 


मुख्य लक्षण जो पैदल चलने के दौरान महसूस हो सकते हैं

सीने में भारीपन

अगर पैदल चलते समय सीने में जलन, दबाव, कसाव या भारीपन महसूस हो, तो यह दिल की धमनियों में रुकावट का संकेत हो सकता है। यह दर्द अक्सर बाएं हाथ, गर्दन, पीठ या जबड़े तक भी फैल सकता है।


सांस फूलना

थोड़ी दूरी चलने पर अगर सांस फूलने लगे या ऐसा महसूस हो कि पर्याप्त हवा नहीं मिल रही है, तो यह हार्ट की पंपिंग क्षमता में कमी का संकेत हो सकता है।


थकावट और कमजोरी

अगर अचानक रोज़ की तुलना में बहुत जल्दी थकावट महसूस हो या कम चलने में भी कमजोरी लगे, तो यह हृदय रोग का लक्षण हो सकता है।


पसीना आना

अगर बिना किसी कड़ी मेहनत के ही चलते-चलते ठंडा पसीना आ जाए, तो इसे हल्के में न लें। यह दिल की किसी संकट के स्थिति का संकेत हो सकता है। इसे इगनोरे नहीं करें। 


चलते समय चक्कर आना या बेहोशी जैसा महसूस होना

अगर पैदल चलते समय चक्कर आएं या सिर हल्का महसूस हो, तो यह दिल तक पर्याप्त खून नहीं पहुंचने की वजह हो सकता है। जिससे हार्ट अटैक आने की संभावना भी बढ़ सकता है। 


क्या कराएं जांच?

अगर पैदल चलते समय आपको इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव हो, तो आपको तुरंत ECG और ईकोकार्डियोग्राफी करवानी चाहिए। इसके अलावा Troponin T या टेस्ट से भी आप हार्ट से जुड़ी समस्याओं का पता लगा सकते हैं। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और अगर आपको इन लक्षणों में से कोई भी महसूस हो, तो तुरंत किसी अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट से सलाह लें। समय रहते उचित उपचार से आप अपनी जान की सुरक्षा कर सकते हैं।