Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय?
04-Mar-2025 01:02 PM
Holi Recipes 2025 : होली रंगों का त्यौहार है, लेकिन इन रंगों के साथ कुछ खास मिठाइयों का भी अपना ही महत्व है होली के अवसर पर हम अनेकों प्रकार के मीठाईयों को बनाते है। होली के मीठाईयों में से एक खास मिठाई है गुजिया, जो होली के समय सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, गुजिया होली त्योहार का एक प्रमुख हिस्सा है। अगर आप इस होली पर कुछ खास ट्राई करना चाहते हैं तो क्यों न इस बार घर पर ताजे और स्वादिष्ट होममेड गुजिया बनाएं? यह न केवल स्वाद में लाजवाब होती है, बल्कि इसकी खुशबू और खूबसूरत रूप भी इसे खास बना देते हैं। तो आइए जानते हैं, होली के लिए गुजिया बनाने की आसान और स्वादिष्ट रेसिपी :-
सबसे पहले हमें गुजिया बनाने के लिए सामग्री की आवश्यकता होती है वह सामग्री है-
-सामग्री
मावे (खोया) – 1 कप
सुघटित मैदा – 1 कप
घी – 2-3 चम्मच (आटा गूंधने के लिए)
पानी – आटा गूंधने के लिए
चीनी – 3/4 कप (पाउडर किया हुआ)
सौंफ – 1 चम्मच
किशमिश – 2-3 चम्मच
पिस्ता और बादाम (कटे हुए) – 2-3 चम्मच
इलाईची पाउडर – 1/2 चम्मच
घी या तेल – तलने के लिए
जब सामग्री को एकत्र कर लेते है उसके बाद आटा को तैयार करें-
सबसे पहले, मैदा में 1-2 चम्मच घी डालकर अच्छे से मिलाएं और थोड़ा पानी डालकर आटा गूंध लें। आटा न तो ज्यादा सख्त होना चाहिए और न ही ज्यादा मुलायम। इसे 15-20 मिनट तक ढककर रखें ताकि आटा अच्छे से सेट हो जाए।
गुजिया की आटा तैयार करने के बाद फिलिंग तैयार करें-
एक कढ़ाई में मावा (खोया) डालें और उसे हल्का भूरा होने तक भूनें। अब इसमें चीनी, सौंफ, किशमिश, कटे हुए पिस्ता और बादाम डालें और इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें व थोड़ा ठंडा होने दें। फिर इस मिश्रण में इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें।
गुजिया की आटा और फिलिंग तैयार करने के बाद गुजिया का आकार दें-
गूंधे हुए आटे से छोटी-छोटी लोइयां बना लें। हर लोई को बेलन से बेलकर उसमें तैयार की हुई फिलिंग भरें। अब उसके किनारों को अच्छे से सील कर लें। आप चाहें तो किनारों को फोर्क से दबाकर सजावट भी कर सकते हैं ताकि वे अच्छे से बंद हो जाएं।
गुजिया को तलें -
एक कढ़ाई में घी या तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए, तो उसमें धीरे-धीरे गुजिया डालें और सुनहरे और क्रिस्पी होने तक तलें। ध्यान रखें कि तेल ज्यादा गर्म न हो, ताकि गुजिया जलने से बचें।
गुजिया को तलने के बाद सर्विंग करें-
तली हुई गुजिया को निकालकर अच्छे से ठंडा होने दें और फिर उसे प्लेट में सजाकर सर्व करें। आप इसे चाय, लस्सी या सादे पानी के साथ भी खा सकते हैं। गुजिया का स्वाद और मिठास होली के रंगों के साथ पूरी तरह मेल खाती है।
टिप्स-
गुजिया में फिलिंग भरते समय ध्यान रखें कि वह ज्यादा गीली न हो, ताकि गुजिया फटने या टूटने की संभावना कम हो। अगर आप मावा को घर पर बनाना चाहते हैं तो इसे अच्छी तरह से भूनकर इस्तेमाल करें, ताकि उसकी खुशबू और स्वाद बढ़े। गुजिया को तलते समय तेल का तापमान सही रखें, ताकि वे एकदम क्रिस्पी और हल्की सुनहरी रंगत में तली जाएं।
क्यों है गुजिया खास ?
गुजिया एक पारंपरिक मिठाई है जो होली के त्योहार का अहम हिस्सा मानी जाती है। यह स्वाद में मीठी और कुरकुरी होती है, जो हर किसी को पसंद आती है। साथ ही गुजिया बनाने की प्रक्रिया एक परिवारिक गतिविधि बन सकती है, जहां सभी सदस्य मिलकर इसे तैयार करें और त्योहार का आनंद लें घर पर बनी हुई गुजिया में ताजे और हेल्दी इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो बाज़ार में मिलने वाली गुजिया से कहीं अधिक सेहतमंद होती है।