ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR ELECTION 2025: बड़हरा से RJD ने रामबाबू सिंह पर जताया भरोसा, सिंबल मिलते ही क्षेत्र में जश्न Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया नामांकन, बिहार चुनाव में दिखाएंगे ताकत Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया नामांकन, बिहार चुनाव में दिखाएंगे ताकत Bihar Election 2025: बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, RLJP चीफ पशुपति पारस का बड़ा एलान Bihar Election 2025: बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, RLJP चीफ पशुपति पारस का बड़ा एलान Bihar Assembly Election : ऐसे होगी बुर्के-घूंघट वाली वोटर्स की पहचान, चलेगा टीएन शेषन वाला आदेश Gujrat Politics: गुजरात की सियासत में बड़ा उलटफेर, सभी 16 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री भूपेश पटेल को सौंपा इस्तीफा Gujrat Politics: गुजरात की सियासत में बड़ा उलटफेर, सभी 16 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री भूपेश पटेल को सौंपा इस्तीफा

Health: किडनी को चुपचाप नुकसान पहुँचा रही हैं रोजमर्रा की ये चीजें, कहीं आपकी थाली में भी तो नहीं हैं शामिल?

Health: किडनी हमारे शरीर का एक ऐसा नन्हा व महत्वपूर्ण सिपाही है, जो दिन-रात खामोशी से ब्लड को साफ करता है, विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है और पानी-मिनरल्स का संतुलन बनाए रखता है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 08 Apr 2025 07:20:12 AM IST

Health

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Health: लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रोज की डाइट में शामिल कुछ चीजें इसे धीरे-धीरे सड़ा रही हैं? फिर चाहे वो शादी का लड्डू हो या ऑफिस का पिज्जा, ये स्वादिष्ट लगने वाली चीजें किडनी की सेहत को बिगाड़ सकती हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी आदतें आपकी किडनी को खतरे में डाल रही हैं और इनसे कैसे बचा जाए।


ज्यादा नमक किडनी का दुश्मन

खाने में नमक के बिना स्वाद अधूरा लगता है, लेकिन यही नमक किडनी का सबसे बड़ा दुश्मन बन सकता है। इसमें मौजूद सोडियम ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है, जो किडनी की नसों पर दबाव डालता है। ज्यादा नमक खाने से किडनी की कार्यक्षमता कम हो सकती है। चाट, नमकीन, या चिप्स का शौक आपको भारी पड़ सकता है। 


बाहर के सामान को दूर से करें सलाम

अगर आप कोल्ड ड्रिंक, मिठाइयाँ, या पैकेज्ड जूस के दीवाने हैं, तो सावधान हो जाइए। इनमें मौजूद हाई शुगर कंटेंट ब्लड शुगर को बढ़ाता है, जो लंबे समय तक किडनी को नुकसान पहुँचा सकता है। डायबिटीज और किडनी फेलियर का खतरा भी बढ़ जाता है। मीठे की लत छोड़ें, नहीं तो सेहत की मिठास चली जाएगी।


ज्यादा प्रोटीन भी घातक

प्रोटीन शरीर के लिए जरूरी है, लेकिन हद से ज्यादा प्रोटीन किडनी पर बोझ बन सकता है। मांस, अंडे, या प्रोटीन शेक का ओवरडोज लेने से किडनी को वेस्ट प्रोडक्ट्स को फिल्टर करने में मेहनत करनी पड़ती है। इससे उसकी उम्र कम हो सकती है। जिम जाने वाले युवा अक्सर इस गलती को दोहराते हैं। 


पिज्जा-बर्गर किसी जहर से कम नहीं

आजकल की भागदौड़ में इंस्टेंट नूडल्स, पिज्जा, बर्गर, और सॉसेज हमारी थाली का हिस्सा बन गए हैं। लेकिन इनमें मौजूद सोडियम, प्रिजर्वेटिव्स, और केमिकल्स किडनी को धीरे-धीरे कमजोर कर रहे हैं। ये चीजें न सिर्फ किडनी पर दबाव डालती हैं, बल्कि किडनी स्टोन का खतरा भी बढ़ाती हैं। 


किडनी खराब होने के शुरुआती संकेत

किडनी खराब होने से पहले शरीर चेतावनी देता है, लेकिन हम अक्सर इसे नजरअंदाज कर देते हैं। 

थकान और कमजोरी: दिनभर सुस्ती लगना।  

पेशाब में बदलाव: रंग गहरा होना या झाग बनना।  

सूजन: चेहरा, हाथ-पैर में पानी जमा होना।  

साँस फूलना: किडनी के ठीक से काम न करने से।  

भूख कम लगना: खाने का मन न करना।

अगर ये संकेत दिखें, तो फौरन डॉक्टर से सलाह लें। समय पर इलाज किडनी को बचा सकता है।