ब्रेकिंग न्यूज़

महिला डॉक्टर ने अपने साथी डॉक्टर पर लगाया यौन शोषण का आरोप, पटना में मेडिकल की पढ़ाई के दौरान हुई थी दोस्ती JAMUI NEWS: स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही, सदर अस्पताल में भर्ती मरीज को चढ़ाया एक्सपायरी सलाइन यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 17 जोड़ी इंटर जोनल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया गया विस्तार पाटलिपुत्र और झंझारपुर के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार, अब लौकहा बाजार तक चलेगी यह ट्रेन दो सगी बहनों से छेड़खानी करने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, लूटपाट के 7 मामलों में फरार था राजा chaiti chhath 2025: अपनी देवरानी के साथ इमामगंज की विधायक दीपा मांझी कर रही छठ, खरना पूजा के साथ ही 36 घंटे के निर्जला उपवास की शुरुआत Indian in foreign jail: 10,000 से ज्यादा भारतीय विदेशों में कैद, भारत सरकार क्या कर रही है? chaiti chhath 2025: सूर्योपासना के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने किया खरना पूजा, 36 घंटे की निर्जला व्रत की हुई शुरुआत मंत्री संजय सरावगी ने जारी किया आदेश, राजस्व मामलों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई Waqf Amendment Bill: VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भाजपा को दी नसीहत, कहा..तोड़ने नहीं, जोड़ने की राजनीति करें

चाईबासा बाल सुधार गृह से 20 से अधिक बच्चे फरार, सुरक्षाकर्मी और गार्ड पर किया हमला

बताया जाता है कि दो दर्जन बाल कैदियों ने पहले सुधार गृह के अंदर तोड़फोड़ और हंगामा मचाया। वही बाल संप्रेक्षण गृह में रखे सामानों को भी तोड़ डाला। जिसके बाद मेन गेट को एक साथ धक्का देने लगे जिससे गेट टूट गया और 20 से अधिक बाल कैदी मौके से फरार हो गये।

JHARKHAND NEWS

01-Apr-2025 09:30 PM

JHARKHAND NEWS: झारखंड के चाईबासा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां बाल सुधार गृह में बाल कैदियों ने जमकर बवाल मचाया। वहां तैनात सुरक्षाकर्मी और गार्ड पर सभी ने एक साथ हमला कर दिया। वहां लगे सीसीटीवी को तोड़ दिया। कुर्सी सहित अन्य सामानों को भी क्षति पहुंचाने के बाद 20 से ज्यादा बाल कैदी वहां से फरार हो गये। 


बताया जाता है कि दो दर्जन बाल कैदियों ने पहले सुधार गृह के अंदर तोड़फोड़ और हंगामा मचाया। वही बाल संप्रेक्षण गृह में रखे सामानों को भी तोड़ डाला। जिसके बाद मेन गेट को एक साथ धक्का देने लगे जिससे गेट टूट गया और 20 से अधिक बाल कैदी मौके से नौ दो ग्यारह हो गये। जब सुरक्षाकर्मी और गार्ड ने बच्चों को रोकने की कोशिश की तो मारपीट करने लगे। एक साथ सभी बच्चे इन पर टूट पड़े जिसके बाद किसी तरह सुरक्षाकर्मी और गार्ड ने अपनी जान बचायी। 


इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु IPS निखिल राय, SDPO बहामन टुटी, SDO संदीप अनुराग टोपनो, सदर CO उपेंद्र कुमार और मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव दल बल के साथ संप्रेक्षण गृह पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल दिन मंगलवार की शाम बाल कैदी संप्रेक्षण गृह में खेल रहे थे तभी अचानक किसी बात को लेकर विवाद हो गया। 


बात इतनी बढ़ गयी कि मारपीट शुरू हो गयी। जिसके बाद बच्चों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की। सुरक्षाकर्मी और गार्ड पर हमला कर दिया और बाल सुधार गृह के मेन गेट को तोड़कर 20 से ज्यादा बाल कैदी मौके से फरार हो गये। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।