झारखंड में वज्रपात का कहर जारी: पलामू में ठनका गिरने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की दर्दनाक मौत

झारखंड के पलामू जिले में एक ही परिवार की 3 महिलाओं की ठनका की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। सभी महिलाएं बारिश के वक्त खेत में थान की रोपाई कर रही थी। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 07 Aug 2025 03:07:09 PM IST

Jharkhand

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो GOOGLE

JHARKHAND: झारखंड के कई जिलों में मौसम ने कहर बरपाया है। बुधवार को पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र स्थित जोलहाबिगहा गांव में खेत में धान की रोपाई के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई। मृतका की पहचान ओकिदा खातून (40), रेशमी बीबी (35) और रजवी बीबी (40) के रूप में हुई है। 


लेस्लीगंज के एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब महिलाएं खेत में काम कर रही थीं। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है। पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने जानकारी दी कि प्रत्येक मृतक के परिजन को सरकारी प्रावधान के अनुसार 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। 


इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि तेज आंधी बारिश के दौरान सुरक्षित जगह चले जाएं। इस दौरान खेत में काम करने से बचे। पिछले कुछ दिनों में झारखंड में वज्रपात से मरने वालों की संख्या 18 हो गयी है। 


अब तक पलामू जिले में ही कुल 4 लोगों की मौत हुई है। वही खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड में 2 लोगों की जानें गई है। चाईबासा में 1 व्यक्ति की मौत ठनका गिरने से हुई है। खूंटी जिले के ईंचा ओंगाटोली गांव में 35 वर्षीय किसान फिलीप आइंद और उनके ढाई वर्षीय बेटे अमन आइंद की वज्रपात से मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। खेत से बैल चराकर लौटते समय दोनों पर बिजली गिरी थी। स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।