1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 31 Mar 2025 05:02:46 PM IST
सीबीआई की रेड - फ़ोटो GOOGLE
DHANBAD: झारखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आए दिन घूसखोर को पकड़ती है। रिश्वतखोरों पर कार्रवाई करती है इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बार झारखंड के धनबाद जिले में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की और घूसखोर को धर दबोचा। धनबाद के मुग्मा स्थित ECL के क्षेत्रीय कार्यालय में सीबीआई ने 31 मार्च सोमवार को रेड मारी। छापेमारी के दौरान PF क्लर्क अरविंद कुमार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि सेवानिवृत हो चुके इलेक्ट्रीशयन उमेश कुमार सिंह से जल्द पीएफ का भुगतान करने के नाम पर क्लर्क अरविंद कुमार 15 हजार घूस ले रहे थे तभी सीबीआई की टीम ने उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद घूसखोर क्लर्क को ईसीएल गेस्ट हाउस ले जाया गया जहां उससे पूछताछ की जा रही है। सीबीआई की इस रेड से ईसीएल के क्षेत्रीय कार्यालय में हड़कंप मच गया।