UP Police Vacancy: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग खत्म, उम्मीदवारों को बड़ी राहत

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परीक्षा से निगेटिव मार्किंग हटा दी गई है। इसके बाद उम्मीदवारों ने भर्ती नोटिफिकेशन जल्द जारी करने और उम्र में छूट की मांग तेज कर दी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 30 Dec 2025 04:46:07 PM IST

up

अब निगेटिव मार्किंग खत्म - फ़ोटो social media

UP Constable Vacancy: यदि आप भी उत्तर प्रदेश में पुलिस की भर्ती परीक्षा देने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से अब माइनस मार्किंग का प्रावधान हटा दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऐसा किया गया है।


यूपी सरकार के इस फैसले के बाद अब दूसरी ओर लंबे समय से पुलिस में भर्ती के लिए वैकेंसी के इंतजार में बैठे उम्मीदवारों ने नोटिफिकेशन तुरंत जारी करने और उम्र में छूट देने की मांग तेज कर दी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) पर लंबी देरी का आरोप लगाते हुए कई उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाकर यूपी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार करते हुए ओवरएज होने की चिंता जताई है और X पर #UP_Constable_Vacancy हैशटैग 52,000 से ज्‍यादा पोस्ट पर ट्रेंड कर रहा है।


बता दें क‍ि इससे पहले पुलिस की भर्ती परीक्षा में प्रश्न के गलत जबाव देने पर आधा अंक काट दिया जाता था। लेकिन अब इस नेगेट‍िव मार्क‍िंग स‍िस्‍टम को ही खत्म कर दिया गया है। अब गलत जवाब देने पर अंक नहीं काटा जाएगा। यूपी पुल‍िस भर्ती प्रक्र‍िया द‍िसंबर 2025 में शुरू होने वाली थी, लेकिन अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। 


उम्‍मीदवारों को एज एलब‍िल‍िटी से बाहर होने का डर सता रहा है। इसलिए बहाली प्रक्रिया से पहले उम्र में छूट देने की मांग कर रहे हैं। यूपी पुलिस में बहाल होने के लिए उम्र 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए जबकि महिलाओं के लिए उम्र सीमा 28 साल है। अब अन्य उम्मीदवार भी 3 साल का एज रिलैक्सेशन की मांग कर रहे हैं। नेगेटिव मार्किंग सिस्टम खत्म होने के बाद अब उम्मीदवार उम्र में छूट देने की मांग कर रहे हैं।