टेबल पर नोटों का बंडल के सामने बैठे TMC नेता का VIDEO वायरल, बीजेपी ने कहा..बंगाल को लूट रही तृणमूल कांग्रेस

बीजेपी नेता तपस मित्रा का कहना है कि जिस टीएमसी नेता का वीडियो वायरल हो रहा है, वह बहुत बड़ा जमीन माफिया है। उन्होंने इस मामले की जांच केन्द्री ईडी से कराने की मांग करते हुए कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस बंगाल को लूट रही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 05 Jan 2026 07:28:37 PM IST

WEST BANGAL

बीजेपी ने साधा निशाना - फ़ोटो social media

DESK: बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की बारी है। कुछ महीने बाद यहां भी इलेक्शन होगा। चुनावी हलचल के बीच पश्चिम बंगाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो इन दिनों विवादों में बना हुआ है। दरअसल एक टेबल पर नोटों का बंडल रखा हुआ वीडियो में दिख रहा है, वही एक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का नेता मोहम्मद गियासुद्दीन मंडल पास में बैठा नजर आ रहा है और टेबल के दूसरे तरफ 5 लोग बैठे दिख रहे हैं।


 टीएमसी नेता गियासुद्दीन मंडल नॉर्थ 24 परगना जिले के बारासात-1 पंचायत समिति के उपाध्यक्ष हैं। उनके साथ व्यापारी रकीबुल इस्लाम बैठे हैं। जो फोन पर बंगला में किसी से बात करते दिख रहे हैं। वही दूसरी तरफ से एक व्यक्ति की आवाज आती है। जो TMC नेता से यह पूछता है कि खरीदारी कैश में या फाइनेंस पर होगी। इस दौरान एक अन्य शख्स थैला टेबल पर रख देता है। 


उस थैले में भी नोटों के बंडल होता हैं। TMC नेता मंडल थैला अपने पास रख लेता है। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी लगातार टीएमसी पर हमलावर है और मामले की जांच की मांग की जा रही है। जबकि TMC नेता का दावा है कि वीडियो 2022 का है और टेबल पर रखा कैश जमीन के सौदे से जुड़ा था।


टीएमसी नेता का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता तुषार कांति घोष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि यह फुटेज 2022 का है। तुषार घोष ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऐसे में कैसे कह सकते हैं कि बंगाल गरीब राज्य है? बारासात में पंचायत समिति के उपाध्यक्ष गियासुद्दीन मंडल नोटों के बंडल के साथ बैठे हैं। 


गियासुद्दीन ने दावा किया है कि यह पैसे जमीन के सौदे का है। डिजिटल पेमेंट, चेक, बैंक ट्रांसफर के इस युग में भी लोग कैश में पेमेंट कर रहे हैं। बीजेपी नेता तपस मित्रा का कहना है कि जिस टीएमसी नेता का वीडियो वायरल हो रहा है, वह बहुत बड़ा जमीन माफिया है। उन्होंने इस मामले की जांच केन्द्री ईडी से कराने की मांग करते हुए कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस बंगाल को लूट रही है।  


वीडियो वायरल होने के बाद जिस टीएमसी नेता गियासुद्दीन मंडल पर आरोप लगा। सामने आकर उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वीडियो 2022 का है, इस लेनदेन से उनका कोई लेना-देना नहीं है। गियासुद्दीन ने कहा कि यह पुराना वीडियो है। मैं सिर्फ वहां बैठा था। कुछ दोस्त जमीन के सौदे में शामिल थे, मुझे बस इतना ही पता है। उन्होंने किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार कर दिया।