1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Dec 2025 03:51:38 PM IST
10 लोगों की मौत - फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित प्रसिद्ध बोंडी (Bondi) बीच पर शुक्रवार शाम हुई अंधाधुंध गोलीबारी में अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो हमलावर मौके पर पहुंचे और करीब 50 राउंड फायरिंग की। यह गोलीबारी उस समय हुई जब समुद्र तट पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने लगातार गोलियों की आवाज सुनने की पुष्टि की है।
यह वारदात आठ दिनों तक चलने वाले यहूदी त्योहार हनुक्का की पहली रात को हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम करीब 6:30 बजे (स्थानीय समय) गोलीबारी शुरू हुई, जब सैकड़ों लोग समुद्र तट पर आयोजित कार्यक्रम में त्योहार की शुरुआत का जश्न मना रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने घटना को बेहद चौंकाने वाला और वीभत्स बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस (AFP) कमिश्नर से बात की है और केंद्र सरकार न्यू साउथ वेल्स (NSW) पुलिस के साथ मिलकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। प्रधानमंत्री ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री ने आम लोगों से अपील की है कि वे एनएसडब्लू पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और अफवाहों से बचें। स्थानीय अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि लोगों ने 50 से अधिक गोलियों की आवाज सुनी। एक स्थानीय निवासी हैरी विल्सन ने बताया कि उसने कई लोगों को जमीन पर गिरा हुआ देखा और चारों तरफ खून फैला हुआ था।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में पुष्टि की है कि बोंडी बीच से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आम जनता से उस इलाके में न जाने की अपील की है और वहां मौजूद लोगों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को कहा गया है। फिलहाल पुलिस और इमरजेंसी सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और पूरे मामले की जांच जारी है।