Shikhar Dhawan wedding : शिखर धवन दूसरी शादी के लिए तैयार, फरवरी में सोफी शाइन के साथ रचाएंगे ब्याह! पढ़िए कहां होगी शादी और किन्हें मिला निमंत्रण

Shikhar Dhawan wedding : भारतीय क्रिकेट के गब्बर शिखर धवन अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह फरवरी में अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से दिल्ली एनसीआर में शादी करने वाले हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 06 Jan 2026 03:06:39 PM IST

Shikhar Dhawan wedding : शिखर धवन दूसरी शादी के लिए तैयार, फरवरी में सोफी शाइन के साथ रचाएंगे ब्याह! पढ़िए कहां होगी शादी और किन्हें मिला निमंत्रण

- फ़ोटो

Shikhar Dhawan wedding : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और “गब्बर” के नाम से मशहूर शिखर धवन एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। क्रिकेट मैदान पर अपने दमदार प्रदर्शन से करोड़ों दिल जीतने वाले शिखर धवन अब जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शिखर धवन दूसरी बार दूल्हा बनने की तैयारी कर चुके हैं और उनकी शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि शिखर धवन जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।


क्रिकेट से लेकर एंटरटेनमेंट और होस्टिंग की दुनिया तक अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके शिखर धवन इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। यह तो पहले ही सामने आ चुका है कि वह आयरलैंड की रहने वाली सोफी शाइन को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है, जिससे उनके रिश्ते की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। अब खबर है कि यह कपल अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन और सोफी शाइन की शादी फरवरी महीने में हो सकती है। कहा जा रहा है कि शादी फरवरी के तीसरे हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में आयोजित की जाएगी। यह एक लैविश वेडिंग होगी, जिसमें क्रिकेट जगत के दिग्गजों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के शामिल होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, शादी की तैयारियां जोरों पर हैं और खुद शिखर धवन हर छोटी-बड़ी तैयारी में सक्रिय रूप से शामिल हैं।


शिखर धवन और सोफी शाइन दोनों के लिए यह शादी एक नई शुरुआत मानी जा रही है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि दोनों अपने भविष्य को लेकर काफी उत्साहित और खुश हैं। लंबे समय से साथ रह रहे इस कपल ने अब अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप देने का फैसला कर लिया है।


गौरतलब है कि सोफी शाइन से पहले शिखर धवन की शादी आयशा मुखर्जी से हुई थी। हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और साल 2023 में उनका तलाक हो गया। शिखर धवन का आयशा मुखर्जी से एक बेटा भी है, जिसका नाम जोरावर धवन है। शिखर अक्सर अपने बेटे के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं और बेटे के प्रति उनका प्यार साफ झलकता है।


अगर शिखर धवन और सोफी शाइन की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी। पहले दोस्ती हुई, फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहा है और साथ रह रहा है। दोनों को पहली बार आधिकारिक तौर पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान साथ देखा गया था, जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।


क्रिकेट करियर की बात करें तो शिखर धवन ने भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है, जिसकी वजह से उन्हें “मिस्टर ICC” भी कहा जाता है। हालांकि, क्रिकेट के अलावा शिखर धवन अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना चुके हैं।


उन्होंने हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में काम किया, जिसमें उनका अलग अंदाज देखने को मिला। इसके अलावा उन्होंने जियो हॉटस्टार के शो ‘धवन करेगा शो’ को होस्ट किया, जहां क्रिकेट और मनोरंजन जगत की कई नामी हस्तियां मेहमान बनकर पहुंचीं। इतना ही नहीं, शिखर धवन एक बैटलग्राउंड रियलिटी शो में जज की भूमिका में भी नजर आए थे।


अब फैंस को शिखर धवन की शादी का बेसब्री से इंतजार है। अगर रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो फरवरी में गब्बर की शादी की शहनाइयां जरूर गूंजेंगी और एक बार फिर शिखर धवन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छा जाएंगे।