1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 26 Jan 2026 03:15:25 PM IST
बीजेपी सांसद पर निशाना - फ़ोटो social media
DESK: गोरखपुर महोत्सव के दौरान भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के पैर छूने के तरीके को लेकर बीजेपी सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन ने तंज कसा था। जिसे लेकर खेसारी लाल यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने रविकिशन से कहा कि आप मेरे बाप मत बनिए। उतना ही बोलिये जितना बर्दाश्त हो सके।
दरअसल भोजपुरी के सुपर स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो एक लाइव इवेंट का था, स्टेज पर पावर स्टार पवन सिंह साथ रविकिशन मौजूद थे। इस दौरान रविकिशन ने पवन सिंह के साथ मिलकर खेसारी लाल यादव के पैर छूने के तरीके पर तंज कसा था। भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ रवि किशन ने खेसारी का मजाक उड़ाया था। इससे खेसारी काफी आहत नजर आए। खेसारी ने कहा कि मुझे घेरने और बदनाम करने की हर रोज साजिश होती है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है। महफिल उनकी होती है लेकिन पूरी रात चर्चा खेसारी की होती है।
खेसारी ने कहा कि मुझे गिराने की हर समय कोशिश होती है लेकिन जिसे जनता ने बनाया है, उसे कोई आम इंसान नहीं गिरा सकता। यह भी कहा कि आप उतना ही बोलिए जितना बर्दाश्त हो सके।खेसारी लाल बिना किसी का नाम लिए पैर की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, ‘पहले यहां छूता था, अब यहां छूता है. बाद का नहीं पता. शुक्र मनाइए कि आपका सम्मान करने वाला आपका भाई है. यहां तो आजकल बेटा अपने बाप का पैर नहीं छूता और मुझे पैदा करने वाले का नाम मंगरू यादव है। इसलिए आप बाप मत बनिए. मानता हूं तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप मेरे बाप हो गए. खेसारी का जवाबी वार का वीडियो वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वही पुराने दिनों की याद करते हुए खेसारी लाल भावुक होकर कहने लगे कि मैं कोई ऊपर से टपक कर स्टार नहीं बना। मैं दुनिया के छह-सात फिल्म स्टारों के घरों में नौकर रहा हूँ। मैं गरीबी को जानता हूँ, मैं प्रोसीजर से बड़ा बना हूँ। मैं हवाई यात्रा करके नहीं आया, जमीन से उठकर यहाँ तक पहुँचा हूँ। उन्होंने आगे कहा कि रवि किशन चाहे उन्हें कितना भी गिराने की कोशिश करें, वे झुकना नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, "आप उतना ही बोलिए जितना बर्दाश्त हो सके। आप फिर मिलेंगे, तो मैं फिर आपके पैर छूऊंगा, क्योंकि यह मेरे संस्कार में है। मुझे गिराने की कोशिश मत कीजिए, मैं लोगों के दिलों में रहना चाहता हूँ। बिहार विधानसभा चुनाव में हार पर कहा कि उन्हें पता है कि वे चुनाव हारे नहीं थे, उन्होंने लोगों का दिल जीता है। उनकी असली ताकत उनके चाहने वाले हैं, उनका कोई गॉडफादर नहीं है।
Kolkata स्टेज शो में Khesari Lal Yadav देखिए Ravi Kishan को क्या तगड़ा जवाब दिए , पैर छूने वाले विवाद पर pic.twitter.com/xSkYNVMZTd
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) January 26, 2026