1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 04 Jan 2026 07:27:44 PM IST
आपत्तिजनक सामान भी बरामद - फ़ोटो social media
DESK: एक महिला IAS अफसर के घर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। पुलिस कर्मियों ने जब रेड मारी तब वहां के नजारे को देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने 4 लड़कियों को 5 लड़कों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। आईएएस अधिकारी के आवास में चल रहे इस अवैध धंधे की जानकारी मिलने के बाद इलाके के लोग भी हैरान रह गये।
मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है जहां कीड़गंज क्षेत्र में एक महिला आईएएस अधिकारी के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। मकान को लगभग 15 हजार रुपये प्रति माह किराए पर लिया गया था। मकान लेने वाले परिवार ने कहा था कि वे वहां परिवार के साथ रहेंगे, लेकिन उन्होंने मकान को देह व्यापार के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।
रविवार दोपहर पुलिस को इन गतिविधियों की जानकारी मिली थी। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने वहां से चार युवतियों और पांच युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। मकान में आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। पकड़ी गई युवतियों में दो प्रयागराज, एक वाराणसी और एक पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि यह देह व्यापार करीब तीन महीने से चल रहा था। मोहल्लेवालों की शिकायत पर छापेमारी की गई और आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और तथ्य सामने आने के बाद पूरी जानकारी साझा करेगी।