1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 01 Jan 2026 10:30:07 PM IST
1 फरवरी से KYV प्रक्रिया बंद - फ़ोटो social media
FASTag Story: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 1 फरवरी 2026 से नई कारों, जीप और वैन के FASTag के लिए अनिवार्य Know Your Vehicle (KYV) प्रक्रिया बंद करने का फैसला किया है। इस कदम का उद्देश्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुविधा बढ़ाना और FASTag एक्टिवेशन के बाद होने वाली परेशानियों को खत्म करना है।
अब FASTag का एक्टिवेशन VAHAN डेटाबेस में वाहन विवरण सत्यापित होने के बाद ही होगा। मौजूदा FASTag के लिए KYV केवल विशेष शिकायतों जैसे कि लूज टैग, गलत जारी होना या गलत इस्तेमाल की स्थिति में ही आवश्यक होगा।सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि यह सुधार लाखों सड़क उपयोगकर्ताओं को राहत देगा, जिन्हें वैध वाहन दस्तावेज होने के बावजूद FASTag एक्टिवेशन में KYV की वजह से असुविधा और देरी का सामना करना पड़ता था।
इसके अलावा, ऑनलाइन माध्यम से जारी होने वाले FASTag भी बैंकों द्वारा पूरी तरह वेरिफाई किए जाने के बाद ही एक्टिवेट किए जाएंगे। जहाँ VAHAN डेटाबेस पर वाहन विवरण उपलब्ध नहीं हैं, वहां बैंकों को RC (Registration Certificate) के जरिए वाहन विवरण सत्यापित करना होगा। इस बदलाव से ग्राहकों को बार-बार फॉलो-अप करने की जरूरत नहीं रहेगी और FASTag एक्टिवेशन की प्रक्रिया और भी सरल और तेज़ हो जाएगी।