1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 05 Nov 2025 01:22:37 PM IST
- फ़ोटो Google
Mirzapur Train Accident: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। चुनार रेलवे स्टेशन पर हावड़ा–कालका मेल की चपेट में आने से छह महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
घटना सुबह करीब सवा नौ बजे हुई। जानकारी के मुताबिक, सभी श्रद्धालु प्रयागराज–चोपन पैसेंजर ट्रेन से चुनार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर उतरे थे और प्लेटफार्म नंबर तीन की ओर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इस दौरान पीडीडीयू नगर जंक्शन से मिर्जापुर की दिशा में आ रही तेज रफ्तार कालका मेल की चपेट में आकर सभी श्रद्धालु कटकर मौके पर ही मारे गए।
हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं की पहचान सविता (28 वर्ष) पत्नी राजकुमार, निवासी कमरिया गांव, थाना राजगढ़, मिर्जापुर, साधना (16 वर्ष) पुत्री विजय शंकर, शिवकुमारी (12 वर्ष) पुत्री विजय शंकर, अंजू (20 वर्ष) पुत्री श्याम प्रसाद, सुशीला देवी (60 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय मेवालाल, निवासी पडरी, मिर्जापुर और कलावती देवी (21 वर्ष) पत्नी जनार्दन, निवासी बसवा गांव, थाना करमा, सोनभद्र के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, सभी महिलाएं और लड़कियां गंगा स्नान करने चुनार घाट जा रही थीं। फुटओवर ब्रिज की बजाय उन्होंने ट्रैक पार करने की कोशिश की, इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी चुनार और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक पर बिखरे शवों के टुकड़ों को इकट्ठा कर शिनाख्त की।
एसडीएम चुनार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और स्टेशन पर पैदल यात्रियों की आवाजाही की समीक्षा शुरू कर दी है।