ब्रेकिंग न्यूज़

Road Accident In Bihar : तेज रफ़्तार का कहर ! सड़क हादसे में BPSC शिक्षक कि मौत, मातम का माहौल Bihar News: बर्थडे पार्टी का न्योता नहीं मिलने पर जमकर हुई मारपीट, 4 महिलाएं घायल Bihar Teacher News: सूबे के इन शिक्षकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ा दी सैलरी...अब मिलेंगे इतने रुपये... INDIAN RAILWAY : रेलवे का अजब-गजब खेल! बिना किसी सूचना के बदल दिया गया स्टेशन का नाम, पुराने नाम से यात्री को नहीं मिल रही टिकट; जानिए क्या है खबर बिहार में अपराधी बेलगाम: एक साथ 3 ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, दुकान का शटर तोड़कर की 30 लाख से ज्यादा की चोरी Bihar Land Survey: 17 सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे भूमि एवं राजस्व विभाग के कर्मी, कहा - पहले इस काम को करें विभाग तभी शुरू होगा काम CM Nitish Pragati Yatra: CM नीतीश ने नवादा के लिए दिया 'बाईपास' से लेकर 'मेडिकल कॉलेज' समेत बहुत कुछ, जानें.... Google Maps : Google Maps ने ट्रिप पर निकले लड़के को अच्छा घुमाया, सड़क छोड़ खेत पहुंचाया और अब कार भी हो गई चोरी; जानिए पूरी खबर Bihar Transport News: परिवहन विभाग कब लेगा एक्शन..? भ्रष्टाचार के आरोपी MVI के खिलाफ सहयोगी 'एमवीआई-ऑपरेटर' ने दी गवाही...DTO ने दर्ज कराया केस, DM ने की थी छापेमारी, कार्रवाई के लिए और क्या चाहिए... Bihar News : घर के आगे खड़ी नई कार में शरारती तत्वों ने लगाई आग, तीन दिन पहले ही हुई थी खरीदारी

साइबर ठगों से सावधान: मोबाइल नंबर प्रीपेड से पोस्टपेड कराने के नाम पर महिला से 2.49 लाख की ठगी

पीड़िता कामिनी और उनके पति राजेश काफी सदमें में हैं। उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि इस तरह से उनके साथ ठगी हो सकती है। वे अब पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।

cyber crime

09-Feb-2025 06:07 PM

Patna Cyber Crime: यदि आपको मोबाइल नंबर प्री-पेड से पोस्ट-पेड में बदले जाने का मैसेज आए तो सावधान हो जाए। क्यों यह मैसेज फेक होता है जिसे पढ़ने लोग साइबर ठग के शिकार बन जाते हैं और अपनी गाढ़ी कमाई खो बैठते हैं। पटना से सटे दानापुर के पंचशीन नगर की रहने वाली कामिनी कुमारी के साथ भी ऐसा ही हुआ। वो साइबर ठगी का शिकार हो गईं। उनके खाते से 2 लाख 49 हजार रुपये की अवैध निकासी किसी ने कर ली। अब पीड़िता पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है।


पीड़िता के पति राजेश कुमार ने बताया कि 7 फरवरी को उनके फोन पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उनका एयरटेल नंबर प्रीपेड से पोस्टपेड में बदल दिया गया है। जब उन्होंने इसे बदलने के लिए कहा तो साइबर ठग ने बड़ी चालाकी से कहा कि इसके लिए उनके मोबाइल में कुछ देर के लिए इंटरनेट चालू रखना होगा। इसके बाद अचानक दोपहर 1:50 बजे के करीब उनके केनरा बैंक के खाते से 2,49,988 रुपये की निकासी का एसएमएस आया। खाते से दो बार में निकासी की गयी। 


राजेश कुमार ने बताया कि मैसेज मिलते ही उन्होंने इसकी सूचना अपने बैंक को दी। बैंक को सूचित करने के बाद वे साइबर थाने में लिखित आवेदन देने पहुंचे, जहां से उन्हें 1930 पर कॉल कर मामला दर्ज करवाने को कहा गया। इसके बाद उन्होंने कॉल कर इस बात की जानकारी साइबर कॉल सेंटर में दी। वहां से उन्हें स्थानीय थाने में आवेदन देने के लिए कहा गया। 


राजेश कुमार ने बताया कि वे दो दिनों से आवेदन लेकर दानापुर थाने का चक्कर लगा रहे थे, लेकिन उनका आवेदन नहीं लिया जा रहा था। जिसके बाद वे अपनी पत्नी के साथ दानापुर एएसपी कार्यालय पहुंचे। एएसपी भानु प्रताप सिंह ने उनका आवेदन लिया और स्थानीय थाने को भेजा। इसके बाद दानापुर पुलिस ने पीड़िता का आवेदन लिया। 


पीड़िता कामिनी कुमारी और उनके पति राजेश कुमार काफी परेशान हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि इस तरह से उनके साथ ठगी हो सकती है। वे अब पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में दानापुर पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है। राजधानी पटना में साइबर क्राइम की घटनाएं इन दिनों काफी बढ़ गई हैं। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस लोगों को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक कर रही है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं।