ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी बेतिया में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Aparajit Lohan : दुलारचंद हत्याकांड के बाद बदले गए नए ग्रामीण SP अपराजित कौन हैं ? इस खबर पढ़िए पटना के नए ग्रामीण एसपी की कहानी; आप भी जान जाएंगे क्या है काम करने का तरीका

साइबर ठगों से सावधान: मोबाइल नंबर प्रीपेड से पोस्टपेड कराने के नाम पर महिला से 2.49 लाख की ठगी

पीड़िता कामिनी और उनके पति राजेश काफी सदमें में हैं। उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि इस तरह से उनके साथ ठगी हो सकती है। वे अब पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 09 Feb 2025 06:07:53 PM IST

cyber crime

2.49 लाख की ठगी - फ़ोटो GOOGLE

Patna Cyber Crime: यदि आपको मोबाइल नंबर प्री-पेड से पोस्ट-पेड में बदले जाने का मैसेज आए तो सावधान हो जाए। क्यों यह मैसेज फेक होता है जिसे पढ़ने लोग साइबर ठग के शिकार बन जाते हैं और अपनी गाढ़ी कमाई खो बैठते हैं। पटना से सटे दानापुर के पंचशीन नगर की रहने वाली कामिनी कुमारी के साथ भी ऐसा ही हुआ। वो साइबर ठगी का शिकार हो गईं। उनके खाते से 2 लाख 49 हजार रुपये की अवैध निकासी किसी ने कर ली। अब पीड़िता पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है।


पीड़िता के पति राजेश कुमार ने बताया कि 7 फरवरी को उनके फोन पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उनका एयरटेल नंबर प्रीपेड से पोस्टपेड में बदल दिया गया है। जब उन्होंने इसे बदलने के लिए कहा तो साइबर ठग ने बड़ी चालाकी से कहा कि इसके लिए उनके मोबाइल में कुछ देर के लिए इंटरनेट चालू रखना होगा। इसके बाद अचानक दोपहर 1:50 बजे के करीब उनके केनरा बैंक के खाते से 2,49,988 रुपये की निकासी का एसएमएस आया। खाते से दो बार में निकासी की गयी। 


राजेश कुमार ने बताया कि मैसेज मिलते ही उन्होंने इसकी सूचना अपने बैंक को दी। बैंक को सूचित करने के बाद वे साइबर थाने में लिखित आवेदन देने पहुंचे, जहां से उन्हें 1930 पर कॉल कर मामला दर्ज करवाने को कहा गया। इसके बाद उन्होंने कॉल कर इस बात की जानकारी साइबर कॉल सेंटर में दी। वहां से उन्हें स्थानीय थाने में आवेदन देने के लिए कहा गया। 


राजेश कुमार ने बताया कि वे दो दिनों से आवेदन लेकर दानापुर थाने का चक्कर लगा रहे थे, लेकिन उनका आवेदन नहीं लिया जा रहा था। जिसके बाद वे अपनी पत्नी के साथ दानापुर एएसपी कार्यालय पहुंचे। एएसपी भानु प्रताप सिंह ने उनका आवेदन लिया और स्थानीय थाने को भेजा। इसके बाद दानापुर पुलिस ने पीड़िता का आवेदन लिया। 


पीड़िता कामिनी कुमारी और उनके पति राजेश कुमार काफी परेशान हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि इस तरह से उनके साथ ठगी हो सकती है। वे अब पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में दानापुर पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है। राजधानी पटना में साइबर क्राइम की घटनाएं इन दिनों काफी बढ़ गई हैं। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस लोगों को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक कर रही है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं।