महाकुंभ की मोनालिसा के बाद माघ मेले में बासमती वायरल, कजरारी आंखों ने खींचा लोगों का ध्यान

प्रयागराज माघ मेले में नीम का दातुन बेचने वाली बासमती सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। सादगी और कजरारी आंखों के चलते लोग उसे नई मोनालिसा बता रहे हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 31 Dec 2025 02:32:08 PM IST

up

सोशल मीडिया पर छाई बासमती - फ़ोटो social media

DESK: महाकुंभ 2025 में वायरल हुई मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो आज भी लोगों को याद हैं। प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने आई मध्य प्रदेश के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा अपनी सादगी और नीली-भूरी आंखों की वजह से रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थीं। उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि उन्हें फिल्मों में काम तक मिल गया और उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई।


अब इसी तरह की कहानी प्रयागराज के माघ मेले से सामने आई है। यहां नीम का दातुन बेचने वाली एक लड़की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि उसका नाम बासमती है। मोनालिसा की तरह ही बासमती की सादगी, मासूमियत और कजरारी आंखों ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। सोशल मीडिया पर लोग उसे कहीं “नई मोनालिसा” तो कहीं “सपना” कहकर संबोधित कर रहे हैं।


बासमती का वीडियो वायरल होने के बाद स्थिति यह हो गई है कि वह जहां भी जाती हैं, वहां कैमरों की भीड़ लग जाती है। लोग दिन भर उनका वीडियो बनाते हैं और इंटरव्यू लेने की कोशिश करते रहते हैं। वीडियो और तस्वीरों में बासमती गले में मोटी और बड़ी मालाएं पहने नजर आती हैं। उनकी नाक में तीन नथ, कानों में कुंडल और पारंपरिक मेकअप भी लोगों का खासा ध्यान खींच रहा है।


हालांकि वायरल होने का असर उनके काम पर पड़ने लगा है। बासमती का कहना है कि वह माघ मेले में दातुन और मालाएं बेचने आई हैं, लेकिन अब लोग सामान खरीदने की बजाय वीडियो बनाने लगते हैं। कई बार भीड़ लग जाने की वजह से उनकी बोहनी तक नहीं हो पाती और काम पूरी तरह ठप हो जाता है।


कुछ ऐसा ही अनुभव पहले महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा के साथ भी हुआ था। शुरुआत में उनका काम प्रभावित हुआ, लेकिन बाद में उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि एक फिल्म निर्देशक ने उन्हें बॉलीवुड में काम का मौका दिया। बताया जा रहा है कि इस समय उनकी फिल्म की शूटिंग भी चल रही है।


अब बासमती के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि किसी आम व्यक्ति का वीडियो बनाकर वायरल करना कितना सही है, जबकि कुछ लोग बासमती के भविष्य को लेकर उम्मीदें जता रहे हैं।