Bihar Crime News: गुटखा के बकाया पैसे मांगने पर बढ़ा विवाद, युवक ने दुकानदार के सीने में चाकू घोंपकर कर दी हत्या Digital Life Certificate: अब बैंक के चक्कर, न कोषागार की लाइनें; घर पर बनेगा जीवन प्रमाणपत्र; जान लें क्या है पूरी खबर Bihar News: विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद JDU अब कार्यकर्ताओं को देगी सम्मान, नई रणनीति पर भी काम शुरू दुमका में खौफनाक कांड: पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद पति ने किया खुदकुशी, इलाके में सनसनी अरवल: पैर फिसलने के बाद आहर में गिरा युवक, पानी में डूबने से हुई मौत नए लेबर कोड्स के तहत ऑडियो-विज़ुअल और डिजिटल मीडिया वर्कर्स को क्या-क्या मिलेंगे लाभ? जानिये PM और एक महिला विधायक का मॉर्फ कर FB पर आपत्तिजनक फोटो डालने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज, बिहार पुलिस ने लिया एक्शन धनकूबेर निकला उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद: करोड़ों की जमीन और निवेश का खुलासा, जानिये पत्नी के नाम पर कितना है जमीन? SAHARSA: गैस लीकेज रहने के कारण सिलेंडर में लगी आग, बाप-बेटे झुलसे लालू की पार्टी पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज, कहा.. बिहार में आरजेडी का हश्र डायनासोर के जैसा होगा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 18 Apr 2025 08:23:36 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर - फ़ोटो Google
Innovative farming: आजकल अधिकतर युवा मल्टीनेशनल कंपनियों में मोटी सैलरी वाली नौकरी का सपना देखते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के विनीत पटले ने अपने गांव लौटकर खेती को ही अपना करियर बना लिया। विनीत की यह राह आसान नहीं थी, लेकिन आज वे मिसाल बन चुके हैं।
इंजीनियर से किसान बनने की कहानी
अरंडिया गांव के रहने वाले विनीत पटले ने इंदौर से बीटेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर इंजीनियर सालाना 8 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी शुरू की। लेकिन कोविड महामारी के दौरान जब वे गांव लौटे, तो उनके मन में खेती को लेकर नया सपना जागा।
परिवार से मिली प्रेरणा, खुद की बनाई राह
विनीत के परिवार में पहले से ही पारंपरिक खेती होती थी। रायपुर में नौकरी के दौरान उन्होंने आधुनिक सब्जी उत्पादन के तरीके देखे, किसानों से बात की, और यहीं से उन्होंने ठान लिया कि अब किसानी ही उनकी मंज़िल होगी।
फर्टिगेशन और ड्रिप सिस्टम से उगाई जाती हैं सब्जियां
विनीत ने खेती को एक नया आयाम दिया। उन्होंने फर्टिगेशन तकनीक और ड्रिप इरिगेशन सिस्टम को अपनाया, जिससे उत्पादन और मुनाफा दोनों बढ़ा। लगभग 20 लाख रुपये की लागत से उन्होंने खेतों में ड्रिप सिस्टम लगवाया है, जिससे पानी और खाद की बर्बादी नहीं होती।
6एकड़ में होती है खेती, 18 लाख की कमाई
शुरुआत 2 एकड़ से हुई, लेकिन अब विनीत 6 एकड़ ज़मीन पर बैंगन, गोभी, कद्दू, लौकी, मिर्च, ककड़ी और करेला जैसी सब्जियों की खेती करते हैं। उनकी एक एकड़ से करीब 3 लाख रुपये की सालाना कमाई होती है। इस हिसाब से उनकी सालाना इनकम करीब 18 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है।
25 लोगों को दिया रोजगार
सिर्फ खुद ही नहीं, विनीत ने अपने साथ 25 ग्रामीणों को भी रोजगार दिया है। अब वे सिर्फ किसान नहीं, बल्कि एक सफल मॉडर्न किसान हैं। आसपास के गांवों के किसान उनसे आधुनिक खेती के गुर सीखने आते हैं|आधुनिक तकनीक, मेहनत और सच्ची लगन के दम पर वे खेती को एक फायदे का सौदा बना चुके हैं। विनीत पटले की कहानी आज के युवाओं को यह सिखाती है कि जुनून और नए विचारों से कोई भी राह बनाई जा सकती है .फिर चाहे वह खेती हो या कॉरपोरेट जॉब ।