1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 31 Dec 2025 03:15:32 PM IST
10 दिन से बिल्ली गायब - फ़ोटो social media
UP: एक व्यक्ति के लिए जान से प्यारी थी उसकी बिल्ली जो पिछले दस दिन से अचानक गायब हो गयी है। जिसकी उसने काफी खोजबीन की लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका। थक हारकर उसने पुलिस से ऑनलाइन शिकायत की और पूरे शहर में उसका पोस्टर लगवा दिया और ढूंढने वाले को दस हजार रूपये का इनाम तक देने की घोषणा कर दी। पूरे इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह अनोखा मामला बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से जुड़ा है। जहां के न्यू कॉलोनी निवासी यूसुफ चिश्ती की सफेद रंग की पालतू बिल्ली अचानक लापता हो गई है। बिल्ली के गायब होने से परेशान यूसुफ ने न सिर्फ उसकी तलाश शुरू की, बल्कि पुलिस की मदद लेने के लिए ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार यूसुफ चिश्ती पिछले पांच साल से इस सफेद बिल्ली को पाल रहे थे और वह परिवार का हिस्सा बन चुकी थी। 20 दिसंबर को यूसुफ किसी काम से बाहर गए थे। जब वे वापस लौटे तो उनकी बिल्ली घर में नहीं मिली। इसके बाद पूरे परिवार ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन बिल्ली का कोई सुराग नहीं मिला।
बिल्ली के न मिलने पर यूसुफ चिश्ती सोमवार को सदर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि वह अपनी बिल्ली से बेहद प्यार करते हैं और उसके बिना परिवार परेशान है। बिल्ली को ढूंढने वाले के लिए उन्होंने 10 हजार रुपये के इनाम के साथ अन्य उपहार देने की भी घोषणा की है।
इसके अलावा परिवार ने लापता बिल्ली के पोस्टर भी शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए हैं। पोस्टरों में बिल्ली की तस्वीर और इनाम की जानकारी दी गई है। यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। यूसुफ का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी जान से प्यारी बिल्ली जल्द ही मिल जाएगी और कोई न कोई ईमानदार व्यक्ति उसकी जानकारी जरूर देगा।