घने कोहरे के कारण दिल्ली में उड़ानों पर आफत: 150 फ्लाइटें रद्द, 400 से ज्यादा लेट

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण बुधवार को 150 उड़ानें रद्द और 400 से अधिक फ्लाइट लेट हो गयी है। एयरलाइंस ने यात्रियों से फ्लाइट स्टेटस चेक करने की अपील की है। कहा है कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 31 Dec 2025 03:38:30 PM IST

delhi

कोहरे ने लगाई ब्रेक - फ़ोटो social media

DELHI: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को घने कोहरे के कारण उड़ानें बुरी तरह प्रभावित हुईं है। खराब दृश्यता के चलते 150 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 400 से अधिक विमानों की आवाजाही में देरी हुई। वही दो विमानों का मार्ग ही बदलना पड़ गया। मौसम विभाग के अनुसार रात में विजिबिलिटी घटकर मात्र 50 मीटर रह गई थी, जिसके कारण केवल कैट-3 तकनीक से लैस विमान और प्रशिक्षित पायलट ही उड़ान भर सके।


इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के अधिकारियों की माने तो सुबह 11 बजे तक आगमन वाली 79 और प्रस्थान वाली 71 उड़ानें रद्द की गई थीं। एयरपोर्ट ने दोपहर 1 बजे अपनी एडवाइजरी में कहा कि विजिबिलिटी में सुधार के बाद फ्लाइट ऑपरेशन सुचारू रूप से चल रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना ध्यान से बनाएं और फ्लाइट स्टेटस की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क में रहें।


एयरलाइंस ने भी यात्रियों को सूचित किया। इंडिगो ने अपनी ट्रैवल एडवाइजरी में कहा कि दोपहर तक फ्लाइट मूवमेंट पर असर पड़ने की संभावना है और पंतनगर व देहरादून की फ्लाइटें कैंसिल कर दी गई हैं। स्पाइसजेट ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि खराब मौसम के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं और यात्रियों से आग्रह किया कि वे अपनी फ्लाइट स्टेटस चेक करते रहें। एयरपोर्ट ने यह भी बताया कि ग्राउंड टीमें तैनात हैं और यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।