BETTIAH: दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा गया, बैटरी चोरी का आरोप, वीडियो वायरल Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत इंटैक हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर और विद्या विहार के छात्रों ने रचा इतिहास, जीता पहला स्थान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन IRCTC घोटाले को लेकर रोहित सिंह ने लालू परिवार पर बोला बड़ा हमला, कहा– ‘तेजस्वी की हार राघोपुर से तय’ Bihar News: बिहार से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की AC बोगी में उठा धुआं, रेल यात्रियों में मचा हड़कंप; ऐसे टला बड़ा हादसा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 21 Jun 2025 07:31:43 AM IST
- फ़ोटो GOOGLE
Care Edge report: नीतीश के सुशासन और बीजेपी के डबल इंजन वाले बिहार की हालत देश में सबसे खराब है. सामाजिक और आर्थिक विकास के सभी पैमानों पर बिहार, देश के सर बड़े राज्यों में सबसे निचले पायदान पर है. अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी केयर एज की ओर से जारी रिपोर्ट में ये बात सामने आई है.
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी केयर एज ने देश का 17 बड़े राज्यों का सर्वे किया है और उसके बाद सभी राज्यों की रैंकिंग की है. इस रिपोर्ट में बिहार की बदली की बात सामने आई है.
सबसे फिसड्डी बिहार
केयर एज एजेंसी की कंपोजिट रैंकिंग में बिहार को सबसे कम 34.8 अंक मिले हैं जो 17 बड़े राज्यों में सबसे कम है. बिहार देश के 17 बड़े राज्यों मे 17वें नंबर पर है. वहीं, पड़ोसी राज्य झारखंड 36.0 अंकों के साथ 16वें स्थान पर है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात और कर्नाटक टॉप परफॉर्मर हैं. राज्यों की रैंकिंग में आर्थिक, वित्तीय स्थिति, आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और शासन को आधार बनाया गया है.
बिहार के खजाने की स्थिति खराब
केयर एज की रिपोर्ट के मुताबिक, राजकोषीय स्थिति के मामले में बिहार 17 राज्यों में सबसे खराब स्थिति में है. एजेंसी ने राज्य पर कर्ज, सरकारी खर्च की गुणवत्ता और राजस्व के नए स्रोतों के विकास के आधार पर इसका आकलन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक बिहार कर्ज की सुलभता और बैंकिंग सेवाओं से होने वाले फायदों के मामले में सबसे खराब स्थिति में है.
स्वास्थ्य, शिक्षा की बेहद खराब हालत
देश के सभी बड़े राज्यों की तुलना में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और गरीबी के पैमानों पर भी बिहार सबसे नीचे है. शुद्ध हवा, फॉरेस्ट कवर और रिन्यूएबल एनर्जी के पैमानों पर 31.6 अंकों के साथ बिहार सबसे निचले पायदान पर है. इस एजेंसी ने आर्थिक विकास और सामाजिक बेहतरी के लिए पर्यावरण संबंधी चुनौतियों का सामना करने के आधार पर भी राज्यों की रैंकिंग की है, जिसमें बिहार सबसे नीचे है.
आर्थिक विकास में कुछ राज्यों से आगे
केयर एज की रिपोर्ट के रिजल्ट फेक्टरों में बिहार जरूर सबसे निराशाजनक स्थिति में है, लेकिन आर्थिक विकास के मामले में यह राज्य राजस्थान, पंजाब और उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों से आगे है. इस पैमाने पर 38.3 अंकों के साथ बिहार नौवें पायदान पर है. वहीं झारखंड 33.4 अंकों के साथ 14वें पायदान पर है. केयर एज एजेंसी ने निवेश के लिए उद्यमियों में आकर्षण के आधार पर रोजगार, उच्च उत्पादकता और इनोवेशन के जरिए तैयार होने वाली आय और आर्थिक संरचना के माहौल के आधार पर इसका आकलन किया है.
नीति आयोग ने कहा स्थिति सुधारें
केयर एज एजेंसी की इस रिपोर्ट पर नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि विकसित भारत का सपना राज्यों के विकास से ही पूरा होगा. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस रिपोर्ट के आधार पर राज्य अलग-अलग पैमानों पर विकास में सुधार करेंगे. वैसे इस रिपोर्ट में पूर्वोत्तर भारत, पहाड़ी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग अलग से जारी की गई है.
क्या बोली बिहार सरकार
केयर एज की रेटिंग और रिपोर्ट पर बिहार के योजना एवं विकास मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार पिछड़ा राज्य है, इसे स्वीकार करने में सरकार को संकोच नहीं है. लेकिन पिछले कुछ सालों में स्थिति को सुधारने के लिए काफी प्रयास किए गए हैं. मंत्री ने कहा 2005 में नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद बिहार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है.सुधार की कोशिशें जारी है और आने वाले वर्षों में बिहार अग्रणी राज्यों में शामिल होगा.