1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Nov 2025 02:37:05 PM IST
दिल का अमीर करोड़पति - फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: कहते है ना कि देने वाला जब भी देता है, छप्पर फाड़के ही देता है। कुछ ऐसा ही आशीर्वाद भगवान का सब्जी बेचने वाले अमित सेहरा पर भगवान ने दी है। वो रातों-रात करोड़पति बन गया है। उसने कभी एक साथ 11 करोड़ कभी नहीं देखा था। भगवान के आशीर्वाद से आज उसे यह सौभाग्य हासित हो गया है। इन पैसों में से अमित एक करोड़ रुपये अपने दोस्त मुकेश को देगा। क्योंकि उसने मुकेश से ही एक हजार रुपये उधार लेकर लॉटरी खरीदी थी। सब्जी विक्रेता अमित पर लक्ष्मी माता की कृपा से पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
राजस्थान के जयपुर जिले के कोटपुतली निवासी सब्जीवाले अमित सेहरा रातों-रात करोड़पति बन गए। उन्होंने पंजाब स्टेट दिवाली बंपर लॉटरी में 11 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता। लेकिन असली जीत तो उनकी इंसानियत की है—जिस दोस्त से उन्होंने टिकट खरीदने के लिए 1000 रुपये उधार लिए थे, अब उसे एक करोड़ रुपये लौटाने का फैसला किया है।
जयपुर के कोटपुतली निवासी अमित सेहरा रोज़ ठेले पर सब्जी बेचकर परिवार का पालन करते हैं। हाल ही में वह अपने दोस्त मुकेश से मिलने पंजाब के बठिंडा गए थे। वहां एक लॉटरी की दुकान पर भीड़ देखकर उन्होंने भी अपनी किस्मत आजमाने का सोचा। एक टिकट की कीमत 500 रुपये थी, लेकिन जेब में पैसे कम थे। ऐसे में उन्होंने दोस्त मुकेश से 1000 रुपये उधार लिए और दो टिकट खरीद लिए। एक अपने नाम से और एक पत्नी के नाम से।
यह टिकट पंजाब स्टेट लॉटरी ‘दिवाली बंपर 2025’ का था, जिसमें पहला पुरस्कार 11 करोड़ रुपये का था। कुछ दिन बाद जब रिजल्ट आया, तो अमित की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह लॉटरी के सबसे बड़े विजेता निकले।
अमित बताते हैं कि उनके पास चंडीगढ़ जाकर लॉटरी क्लेम करने तक के पैसे नहीं थे। “भगवान ने छप्पर फाड़कर दिया,” उन्होंने कहा। अमित ने बताया कि वह अपने बच्चों की पढ़ाई और घर बनाने में यह पैसा लगाएंगे।
सबसे भावुक करने वाली बात यह है कि उन्होंने अपने दोस्त मुकेश की मदद को कभी नहीं भुलाया। अमित ने घोषणा की है कि वह अपने दोस्त को मूलधन के साथ एक करोड़ रुपये लौटाएंगे। यही नहीं, वह मुकेश की दो बेटियों के नाम 50-50 लाख रुपये भी देने जा रहे हैं।लोग अमित सेहरा की इस इंसानियत की मिसाल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें “दिल का अमीर करोड़पति” कहा जा रहा है।