ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, महिला विधायक ने दिया इस्तीफा; इस पार्टी में होंगी शामिल Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, महिला विधायक ने दिया इस्तीफा; इस पार्टी में होंगी शामिल

BJP के 'बंधुआ वोटर्स' पर तेजस्वी की सर्जिकल स्ट्राइक ! जंगलराज का भय दिखाकर 'भूमिहारों' का वोट लेने वाले भगवा खेमे में बढ़ी बेचैनी...इस जाति के कई नेताओं को टिकट देने की प्लानिंग

तेजस्वी यादव ने बड़ा जातीय दांव खेला है. बीजेपी के कोर वोट बैंक माने जाने वाले भूमिहार समाज पर राजद ने फोकस कर सियासी हलचल मचा दी है. तेजस्वी ने क्षेत्रवार भूमिहार नेताओं को पार्टी में शामिल कराकर विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मैदान तैयार कर लिया है.

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Fri, 10 Oct 2025 06:23:33 PM IST

भूमिहार वोटर्स, भाजपा वोटर्स, बिहार विधानसभा चुनाव 2025,Bihar News, Tejashwi Yadav, RJD Strategy, BJP Bihar, Bhumihar Voters, Bihar Election 2025, Bihar Politics, RJD Bhumihar Focus, Tejashwi Yadav Ne

- फ़ोटो Google

Bihar News: भारतीय जनता पार्टी जिस जाति के वोटरों को बंधुआ वोटर समझ बैठी थी, उसी वर्ग पर तेजस्वी यादव ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया है. राजद के इस निर्णय से बीजेपी बेचैन हो उठी हैै. प्रशांत किशोर को लेकर पहले से बेचैन भाजपा, तेजस्वी यादव के प्रहार से और परेशान हो उठी है. राजद जिस जाति को अछूत समझती थी, विधानसभा चुनाव में जिसे टिकट से वंचित किया जाता था, अब उसी जाति पर फोकस किया है. इसकी तस्वीर दिखने लगी है. क्षेत्रवार बड़े नेताओं को दल में शामिल कराकर स्पष्ट मैसेज दे दिया गया है. 

हर चुनाव में भाजपा भूमिहारों को जंगलराज का दिखाती है भय 

जंगल राज का भय दिखाकर भूमिहारों का वोट लेकर किनारा लगाने वाली भाजपा मुश्किल में घिरती जा रही है. राजद ने भाजपा के कोर वोटरों को साथ लाने पर काम शुरू कर दिया है. कोर वोटर राजद के साथ आएं, इसके लिए उसी जाति के नेताओं को दल में शामिल कराया जा रहा है. राजद ने भाजपा के परंपरागत मतदाता  (जिसे अब बंधुआ वोटर्स कहा जाता है), उस समाज से प्रेम बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसके लिए बड़े नेताओं को दल में शामिल कराकर विधानसभा का टिकट देने की तैयारी है. बात कर रहे हैं भूमिहार जाति की. राजद पहले भूमिहार जाति के प्रत्याशी देने से बचती थी. पूर्व की बात तो दूर...2020 के विधानसभा चुनाव में भी राजद ने 1 सीट पर भूमिहार कैंडिडेट दिए थे. वो सीट थी मोकामा, जहां से अनंत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था. 

क्षेत्रवार बड़े नेताओं को दल में शामिल कराकर दिया जा रहा मैसेज 

बिहार विधानसभा 2025 में राजद ने भाजपा के कोर वोटरों में सेंध लगाने के लिए भूमिहारों पर फोकस किया है. तेजस्वी यादव भूमिहार जाति से नजदीकी बढ़ाने के काम में जुटे हैं. प्रेम बढ़ाने के लिए क्षेत्रवार बड़े नेता जो भूमिहार जाति से हैं, उन्हें दल में शामिल करा रहे हैं. तेजस्वी ने अब तक  चार बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल कराया है. कई अन्य नेता कतार में हैं. सभी को राजद का प्रत्याशी बनाये जाने की खबर है. 

भूमिहार जाति से इस बार आधे दर्जन प्रत्याशी होंगे 

राजद का मगध,बेगूसराय,मुजफ्फरपुर,वैशाली,खगड़िया व चंपारण पर फोकस है. पार्टी ने बेगूसराय के मटिहानी के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक बोगो सिंह को शामिल कराया है. इन्हें दल का टिकट दिया जा रहा है. वहीं खगड़िया के परबत्ता से जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार जो भूमिहार के बड़े औ नौजवान चेहरे हैं, तेजस्वी यादव ने इन्हें भी पार्टी में शामिल कराकर चुनावी मैदान में उतार दिया है. 10 अक्टूबर को मगध क्षेत्र का बड़ा नाम पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के बेटे व पूर्व विधायक राहुल शर्मा को पार्टी में शामिल कराया गया है. इन्हें घोषी से उम्मीदवार बनाया जायेगा. तेजस्वी यादव ने भाकपा माले से यह सीट ले ली है, अब राहुल शर्मा घोषी विस सीट से महागठबंधन प्रत्याशी होंगे. वहीं वैशाली जिले के लालगंज से मुन्ना शुक्ला की पत्नी अन्नु शुक्ला को राजद का टिकट दिए जाने की खबर है. वे भी चुनावी तैयारी में जुटी हुई हैं.

इसी के साथ राजद व कांग्रेस की कई अन्य सीटों पर भूमिहार प्रत्याशी देने की खबर है. इनमें  अस्थावां, बिहपुर जैसी सीटें हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी भी चनपटिया, लखीसराय, गोविंदगंज, जैसी सीटों पर भूमिहार प्रत्याशी उतारा सकती है.